हम मुल्क बचाने निकले हैं, आअो हमारे साथ चलो…
मेदिनीनगर : केंद्र की भाजपा सरकार की गलत नीतियों व कार्यों के खिलाफ बुधवार को देशव्यापी आम हड़ताल सफल रही. विभिन्न ट्रेड यूनियन के बैनर तले मजदूरों व किसानों ने रैली निकाली और अपने मांगों के समर्थन में नारेबाजी की. ट्रेड यूनियनों के देश व्यापी आम हड़ताल के समर्थन में पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में […]
मेदिनीनगर : केंद्र की भाजपा सरकार की गलत नीतियों व कार्यों के खिलाफ बुधवार को देशव्यापी आम हड़ताल सफल रही. विभिन्न ट्रेड यूनियन के बैनर तले मजदूरों व किसानों ने रैली निकाली और अपने मांगों के समर्थन में नारेबाजी की.
ट्रेड यूनियनों के देश व्यापी आम हड़ताल के समर्थन में पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में साझा मंच के बैनर तले जुलूस निकाला गया. शिवाजी मैदान से निकला जुलूस में विभिन्न संगठन के लोगों ने काफी संख्या में भाग लिया. रैली का नेतृत्व साझा मंच के संयोजक शैलेंद्र कुमार कर रहे थे.
इस दौरान हम मुल्क बचाने निकले हैं, आओ हमारे साथ चलो, संविधान बचाने निकले हैं, आओ हमारे साथ चलो जैसे गगनभेदी नारे लगाते हुए जुलूस में शामिल लोग सीएए, एनसीआर-एनपीआर से आजादी की मांग कर रहे थे. इस दौरान रैली में शामिल लोगों ने संविधान विरोधी नागरिकता संशोधन कानून वापस लेने और एनआरसी एनपीआर को देश में लागू नहीं करने की मांग केंद्र सरकार से की.
शिवाजी मैदान से साझा मंच के बैनर तले निकली रैली सुभाष चौक, केजी स्कूल रोड, कचहरी चौक, कचहरी रोड, छहमुहान, जिला स्कूल चौक, पंचमुहान चौक, बाजार क्षेत्र होते हुए वापस शिवाजी मैदान में सभा में तब्दील हो गयी. जुलूस में विभिन्न संगठन के लोग अपने झंडा व तिरंगा तथा अपने तख्ती लिए हुए चल रहे थे.