पुलिस स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह
मेदिनीनगर : गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभागार में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता पलामू के उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने की. बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. इस राष्ट्रीय त्योहार को लेकर प्रशासनिक तैयारी की रूपरेखा तैयार की गयी. तय किया गया […]
मेदिनीनगर : गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभागार में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता पलामू के उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने की. बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. इस राष्ट्रीय त्योहार को लेकर प्रशासनिक तैयारी की रूपरेखा तैयार की गयी.
तय किया गया कि गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पुलिस स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा. मुख्य समारोह की व्यवस्था के लिए विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी. उपायुक्त ने कहा कि देश भक्ति की भावना के साथ राष्ट्रीय त्योहार मनाया जाना चाहिए.
इस त्योहार में आमजनों की सहभागिता जरूरी है. गणतंत्र दिवस समारोह में सभी लोग सहभागी बने इसके लिए प्रयास किया जाना चाहिए. बैठक में तय किया गया कि पुलिस स्टेडियम में मुख्य समारोह का झंडोत्तोलन सुबह 9 बजकर 5 मिनट किया जायेगा. इस अवसर पर सरकारी व गैर सरकारी विभागों द्वारा आकर्षक झांकी भी निकाली जायेगी.
बैठक में उपायुक्त डॉ अग्रहरि ने कहा कि इस तरह की झांकी बनायी जानी चाहिए जो आकर्षक लगे और विकास कार्यों का संदेश दे. गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में पुलिस, गृह रक्षा वाहिनी, एनसीसी, स्काउट गाइड एवं विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा परेड किया जायेगा. बैठक में तय किया गया कि 17 से 23 जनवरी तक परेड का रिहर्सल होगा.
24 जनवरी को परेड रिहर्सल को अंतिम रूप दिया जायेगा. परेड में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया जायेगा. गणतंत्र दिवस की शाम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. इसमें विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों द्वारा देश भक्ति गीत पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. प्रतिभागी विद्यालय के चयन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.
गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस स्टेडियम के अलावा महापुरुषों की प्रतिमा स्थल तथा मुख्य मार्गों की सफाई करने का निर्देश नगर निगम को दिया गया. मुख्य समारोह के दौरान यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए जिला परिवहन विभाग को जिम्मेदारी दी गयी. वहीं स्वास्थ्य विभाग को पूरी टीम के साथ समारोह स्थल पर मौजूद रहने का निर्देश दिया गया. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी.
इसकी व्यवस्था जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक करेंगे. बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा, डीडीसी बिंदु माधव प्रसाद सिंह, सदर एसडीओ सुरजीत कुमार सिंह, अपर समाहर्ता प्रदीप कुमार प्रसाद, कार्यपालक दंडाधिकारी निशा तिर्की, सिविल सर्जन जॉन एफ कनेडी, पुलिस उपाधीक्षक सुरजीत कुमार, नगर निगम के आयुक्त दिनेश प्रसाद आदि मौजूद थे.