13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : पांकी के विधायक डॉ शशिभूषण मेहता आचार संहिता उल्लंघन मामले में बरी

मेदिनीनगर : पलामू के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी निरुपम कुमार की अदालत ने आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पांकी के विधायक डॉ शशिभूषण मेहता को बरी कर दिया है. यह मामला 18 नंवबर, 2014 का था. इस मामले में तत्कालीन पांकी बीडीओ द्वारा डॉ शशिभूषण मेहता पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया […]

मेदिनीनगर : पलामू के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी निरुपम कुमार की अदालत ने आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पांकी के विधायक डॉ शशिभूषण मेहता को बरी कर दिया है. यह मामला 18 नंवबर, 2014 का था. इस मामले में तत्कालीन पांकी बीडीओ द्वारा डॉ शशिभूषण मेहता पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया था.

इसे भी पढ़ें : करीमन मियां को कब्रिस्तान में नहीं मिली जगह, परिजनों ने घर के पास किया दफन

इस मामले में गुरुवार को विधायक डॉ मेहता ने न्यायालय में अपना बयान दर्ज कराया था. शुक्रवार को फैसले की तिथि मुकर्रर की गयी थी. साक्ष्य के अभाव में इस मामले में कोर्ट ने विधायक को बरी कर दिया. मालूम हो कि डॉ मेहता ने वर्ष 2014 का चुनाव पांकी विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ा था. उसी दौरान उनके खिलाफ यह मामला दर्ज हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें