सेविका-सहायिका चयन के लिए आमसभा 27 से

मेदिनीनगर : पलामू में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के रिक्त पदों पर चयन के लिए 27 जनवरी से पांच फरवरी तक आमसभा होगी. इसे लेकर उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि के आदेश के आलोक में तिथि का निर्धारण कर दिया गया है. इसे लेकर उपायुक्त ने निर्देश दिया है कि जिस आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका-सहायिका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2020 11:20 PM

मेदिनीनगर : पलामू में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के रिक्त पदों पर चयन के लिए 27 जनवरी से पांच फरवरी तक आमसभा होगी. इसे लेकर उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि के आदेश के आलोक में तिथि का निर्धारण कर दिया गया है.

इसे लेकर उपायुक्त ने निर्देश दिया है कि जिस आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका-सहायिका का चयन किया जाना है, उससे संबंधित पोषक क्षेत्र का सीमांकन आमसभा के तिथि के पूर्व ही करना सुनिश्चित किया जायेगा. बताया गया कि आमसभा के माध्यम से पलामू में 32 सेविका और 20 सहायिका का चयन किया जाना है.
उपायुक्त डॉ अग्रहरि ने सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी/ अंचल पदाधिकारी/प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अपने क्षेत्र से संबंधित आम सभा स्थलों पर तय तिथि व ससमय अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कराने को कहा है.
आमसभा में मुखिया, एएनएम तथा प्रधानाध्यापक को प्रतिनियुक्त करते हुए उनकी उपस्थिति सुनिश्चित कराने को भी कहा गया है. आमसभा के शाम में सभी प्रमाण पत्र सहित अन्य कागजात उपायुक्त के गोपनीय कार्यालय में उपलब्ध कराना होगा. जिन स्थानों पर होगी आमसभा : बताया गया कि आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका के चयन के लिए 49 स्थानों पर आमसभा का आयोजन किया जायेगा.
इसे लेकर तिथि का निर्धारण कर दिया गया है. इसके तहत पाटन के सूठा में 27 जनवरी,रजहरा में 28 जनवरी, नावाखास में 29 जनवरी व कांकेकला में 31 जनवरी को आमसभा आहूत की गयी है. इसके अलावा छतरपुर परियोजना के कउवल में 27 जनवरी, हुटुकदाग में 28 जनवरी, चेराई में 29 जनवरी को आमसभा होगी. हरिहरगंज परियोजना के कटैया में 27, सरसोत में 28, कुलहिया में 29, मधुवना में 31 जनवरी, अररूआ खुर्द में एक फरवरी, पंडरिया में तीन फरवरी, सरसोत 4 फरवरी को आमसभा होगी.
इसी तरह लेस्लीगंज परियोजना के जामुनडीह में 27 जनवरी, रजहारा में 28 जनवरी, ओरिया कला में 29 जनवरी, रेवारातु में 31 जनवरी को आमसभा की जायेगी. हुसैनाबाद परियोजना के उद्वार में 27 जनवरी, महुअरी में 28 जनवरी तथा डालटनगंज ग्रामीण परियोजना के जमुने में 28 जनवरी,कौडि़या में 29 जनवरी, जमुने में 31 विश्रामपुर के रबदा नावाबाजार में 27 एवं 28 जनवरी, बघमनवा में 29 जनवरी, लहरबंजारी उंटारी रोड में 31 जनवरी को आमसभा की जायेगी.
पांकी परियोजना के गोगाड में 27 जनवरी, डंडारकला में 28 जनवरी, डेमा में 29 जनवरी, नौडिहा मंगलपुर में 31 जनवरी, नौडिहा ताल में एक फरवरी, पांकी पूर्वी पंचायत में 3 फरवरी, नौडिहा बहेरा में 4 फरवरी, सकलदीपा में 5 फरवरी, मनातू परियोजना के उलवार में 27 जनवरी, नौडिहा में 28, डाटलटनगंज शहरी क्षेत्र में 27, चैनपुर परियोजना के करसो केंद्र संख्या तीन में 27 जनवरी, खपिया में 28 जनवरी, सेमरटांड़ केंद्र संख्या-2 में 29 जनवरी, बाकीटांड में 31 जनवरी, नौडिहा बाजार परियोजना के शाहपुर में 27 जनवरी, ललगड़ा में 28 जनवरी, चेरांई में 29 एवं 31 जनवरी,हैदरनगर के नोखिला में 27 जनवरी, सिमरसोत केंद्र संख्या-2 में 28 जनवरी तथा तरहसी परियोजना के मंझौली में 27 जनवरी को आमसभा किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version