जैव विविधता प्रबंधन समिति का गठन
विश्रामपुर : विश्रामपुर नगर परिषद के सभागार में बैठक हुई. बैठक का आयोजन रांची के हेल्पिंग एंड फाउंडेशन ने आहूत की थी.बैठक की अध्यक्षता नप अध्यक्ष हलीमा बीबी व संचालन उपाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने किया.बैठक में जैव विविधता परिषद रांची के निर्देशानुसार जिला परिषद की सहमति से विश्रामपुर नगर परिषद में जैव विविधता निकाय […]
विश्रामपुर : विश्रामपुर नगर परिषद के सभागार में बैठक हुई. बैठक का आयोजन रांची के हेल्पिंग एंड फाउंडेशन ने आहूत की थी.बैठक की अध्यक्षता नप अध्यक्ष हलीमा बीबी व संचालन उपाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने किया.बैठक में जैव विविधता परिषद रांची के निर्देशानुसार जिला परिषद की सहमति से विश्रामपुर नगर परिषद में जैव विविधता निकाय समिति का गठन किया गया.
निकाय स्तर के जैव विविधता समिति का अध्यक्ष नेयाजुद्दीन अंसारी को बनाया गया.जबकि विजय कुमार रवि को समिति का सचिव मनोनीत किया गया.इसके अलावा पांच सदस्यीय कार्यकरणी का भी गठन किया गया. कमेटी गठन की पूरी प्रक्रिया हेल्पिंग एंड फाउंडेशन के प्रतिनिधि अभिषेक पांडेय व अभिषेक तिवारी के उपस्थिति में किया गया.
अभिषेक पांडेय ने सबसे पहले जैव विविधता के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी. अभिषेक कुमार तिवारी ने कमेटी गठन के उद्देश्यों के बारे में बताया.बैठक में नप अध्यक्ष प्रतिनिधि नइमुद्दीन अंसारी,पार्षद मजमुद्दीन अंसारी,पूनम देवी,हीरा देवी,दिनेश शुक्ला सहित कई नप प्रतिनिधि व स्थानीय लोग मौजूद थे.