16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू : सड़क दुर्घटना में दो की मौत, परिजनों ने किया पलामू मेडिकल कॉलेज में हंगामा

– डाक्टर को दी जान से मारने की धमकी प्रतिनिधि : मेदिनीनगर रविवार की शाम मेदिनीनगर-रांची मार्ग पर चियांकी में सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को उनके साथियों ने इलाज के लिए पलामू मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया था, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ रोहित पांडेय ने दोनों […]

– डाक्टर को दी जान से मारने की धमकी

प्रतिनिधि : मेदिनीनगर

रविवार की शाम मेदिनीनगर-रांची मार्ग पर चियांकी में सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को उनके साथियों ने इलाज के लिए पलामू मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया था, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ रोहित पांडेय ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पलामू के सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ केनेडी ने बताया कि शाम करीब 7:24 बजे उन दोनों को इलाज के लिए पलामू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लाया गया था. लेकिन अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही दोनों की मौत हो चुकी थी.

डाक्टर द्वारा मृत घोषित किये जाने के बाद उनलोगों के साथ आये लोग दोनों को शहर के एक निजी अस्पताल ले गये और वहां के डाक्टरों ने भी जब दोनों को मृत घोषित कर दिया तो वे लोग लौटकर फिर से पलामू मेडिकल कॉलेज अस्पताल चले आये.

आरोप है कि डॉक्टर रोहित पांडेय के साथ दुर्व्यवहार किया और जान से मारने की धमकी दी गयी. उनलोगों द्वारा काफी देर तक अस्पताल में हंगामा किया गया. डॉ रोहित पांडेय वहां से किसी तरह जान बचाकर भागे. अस्पताल के कर्मियों का कहना था, यदि वे लोग डॉ पांडेय को नहीं बचाते तो कोई बड़ी घटना हो सकती थी.

इस पूरे मामले की जानकारी सिविल सर्जन डॉ केनेडी ने पुलिस को दी. उसके बाद तत्काल शहर थाना प्रभारी आनंद कुमार मिश्रा अस्पताल में पहुंचे. थाना प्रभारी श्री मिश्रा ने बताया की इस घटना में मेदिनीनगर के भट्टी मुहल्ला के विक्की वर्मा और शाहपुर के एक युवक की मौत हुई है. उनलोगों के साथ आये लोगों ने अस्पताल में हंगामा किया है, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें