प्रतिभा निखारने का बेहतर प्रयास

चयनित अभ्यर्थियों का फाइनल फरवरी में होगा मेदिनीनगर : सर्च टैलेंट शो सीजन 4 का ग्रैंड ऑडिशन व एलिमिनेशन राउंड संपन्न हुआ. कार्यक्रम का आयोजन गांधी स्मृति टाउन हॉल में किया गया.मुख्य अतिथि सदर अंचलाधिकारी रामनरेश सोनी, विशिष्ट अतिथि प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश वर्मा, झारखंड माटीकला बोर्ड के सदस्य अविनाश देव,सोनू सिंह नामधारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2020 12:51 AM

चयनित अभ्यर्थियों का फाइनल फरवरी में होगा

मेदिनीनगर : सर्च टैलेंट शो सीजन 4 का ग्रैंड ऑडिशन व एलिमिनेशन राउंड संपन्न हुआ. कार्यक्रम का आयोजन गांधी स्मृति टाउन हॉल में किया गया.मुख्य अतिथि सदर अंचलाधिकारी रामनरेश सोनी, विशिष्ट अतिथि प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश वर्मा, झारखंड माटीकला बोर्ड के सदस्य अविनाश देव,सोनू सिंह नामधारी आदि ने संयुक्त रूप से किया.
मुख्य अतिथि सीओ श्री सोनी ने कहा कि कलात्मक प्रतिभा को निखारने का यह बेहतर प्रयास है. इस तरह के आयोजन से प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है. विशिष्ट अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना की.उन्होंने कहा कि पलामू में प्रतिभा की कमी नहीं है.
जरूरत है प्रतिभावान बच्चों को उचित मार्ग दर्शन व प्लेटफार्म उपलब्ध कराने की. सर्च टैंलेट शो के सचिव सूर्यकांत कुमार ने बताया कि डांस व क्विज के लिए अक्तूबर व नवंबर माह में प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन हुआ था. जिसका अॉडिशन 12 जनवरी को युवा दिवस के अवसर पर किया गया. इसमें चयनित प्रतिभागी फाइनल राउंड में प्रवेश करेंगे. फरवरी माह में फाइनल राउंड होगा.
निर्णायक मंडली में मुनमुन चक्रवर्ती, अमजद अली, डॉ पीके दुबे, विजय पाठक,अभिमन्यु दुबे शामिल थे. मौके पर धंजय सोनी, वृजेश कुमार शुक्ला, अपराजिता,अनुष्का शर्मा, आशीष सिंह, उमाकांत उपाध्याय, दीपक गुप्ता, नवनीत प्रजापति, धीरज तिवारी, दीपक चौरसिया आदि लोग मौजूद थे.
चयनित अभ्यर्थियों में ग्रुप डांस में शालिनी ग्रुप, सौरभ ग्रुप, उज्ज्वल ग्रुप एवं स्लो डांस में प्रिया, आदित्या, अंकिता, सपना, करिश्मा, अदिती, मिट्ठू, अभिमन्यु, राजीव, रिया राजबाला, काजल, आकाश चंद्रा, शिवानी, विश्वजीत, अमित, माही, प्रियंका, रिया कुमारी, शिल्पी सागर, सिमरन राउत व प्रिंस जबकि क्विज (जूनियर) में अभिज्ञान, आकाश कुमार, प्रतीक राज व क्विज(सीनियर) में हिमांगी प्रिया, शिवांगी व निकेत तिवारी शामिल है.

Next Article

Exit mobile version