पलामू : हरिहरगंज से टीपीसी का हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, कई घटनाओं को दिया था अंजाम
प्रतिनिधि, मेदिनीनगर उग्रवादियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पलामू पुलिस को एक और सफलता मिली है. पुलिस हरिहरगंज थाना क्षेत्र से उग्रवादी संगठन टीपीसी के एरिया कमांडर महेश्वर राम उर्फ शेखर जी को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को पलामू के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने पत्रकारों को बताया की गिरफ्तार एरिया कंमाडर ने […]
प्रतिनिधि, मेदिनीनगर
उग्रवादियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पलामू पुलिस को एक और सफलता मिली है. पुलिस हरिहरगंज थाना क्षेत्र से उग्रवादी संगठन टीपीसी के एरिया कमांडर महेश्वर राम उर्फ शेखर जी को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को पलामू के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने पत्रकारों को बताया की गिरफ्तार एरिया कंमाडर ने कई कांडो में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
एसपी श्री लिंडा ने बताया की एरिया कंमाडर शेखर जी इसके पहले 2006 में सतबरवा में लूट कांड में जेल गया था. 30 दिसंबर 2019 को छतरपुर के मुनकेरी में माइंस में हाइवा जलाने की घटना में शामिल था. इसके अलावा एरिया कमांडर ने संगठन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.