लातेहार डीसी जिशान कमर को धमकी देने वाला शिक्षक गया जेल

लातेहार : उपायुक्त जिशान कमर को प्रधानमंत्री कार्यालय के नाम पर मोबाइल पर धमकाने वाले शिक्षक राणा भूषण सिंह को छिपादोहर पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बरवाडीह प्रखंड के छिपादोहर के प्राथमिक विद्यालय नवरनागू के शिक्षक राणा भूषण सिंह ने एक सप्ताह पूर्व पीएमओ का निदेशक बनकर उपायुक्त जिशान कमर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2020 10:49 PM

लातेहार : उपायुक्त जिशान कमर को प्रधानमंत्री कार्यालय के नाम पर मोबाइल पर धमकाने वाले शिक्षक राणा भूषण सिंह को छिपादोहर पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बरवाडीह प्रखंड के छिपादोहर के प्राथमिक विद्यालय नवरनागू के शिक्षक राणा भूषण सिंह ने एक सप्ताह पूर्व पीएमओ का निदेशक बनकर उपायुक्त जिशान कमर को गारू के एक विद्यालय की शिक्षिका का तबादला चंदवा प्रखंड में करने का निर्देश दिया था.

उपायुक्त ने पूरे मामले एवं फोन कॉल की जांच करायी तो पता चला कि फोन करने वाला दिल्ली पीएमओ का नहीं बल्कि लातेहार जिले के छिपादोहर का एक शिक्षक था. सोमवार को छिपादोहर थाना में आरोपी शिक्षक के खिलाफ कांड संख्या 02/19 भादिव की धारा 419 व 506 के तहत 66 आईटी एक्ट के तहत बरवाडीह प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बलाई लाल पात्र ने मामला दर्ज कराया.

तीन साल से कर रहा था दलाली

बिहार के पटना का रहने वाला राणा भूषण सिंह की नियुक्ति वर्ष 2015 में हुई थी. नियुक्ति के समय से ही वह बरवाडीह के छिपादोहर के नवरनागू प्राथमिक विद्यालय में पदस्थापित है. राणा पहले भी पीएमओ और बिहार व उत्तर प्रदेश के कई कमीश्नर एवं कई उच्चाधिकारियों के नाम पर शिक्षकों की ट्रांसफर व पोस्टिंग की दलाली में सक्रिय था.

क्‍या कहा उपायुक्त ने

इस संबंध में उपायुक्त जिशान कमर ने कहा कि एक सप्ताह पूर्व सरकारी मोबाइल नंबर पर पीएमओ के निदेशक के नाम से कॉल आया. मोबाइल करने वाले ने गारू प्रखंड के एक विद्यालय की शिक्षिका का स्थानांतरण चंदवा करने का निर्देश दिया. उसके कुछ दिन बाद लातेहार कार्यालय में एक आदमी को भेजकर इस बात की जानकारी ली कि पीएमओ से आये निर्देश का अनुपालन हुआ की नहीं.

उन्‍होंने आगे बताया कि मैनें इस व्यक्ति को कहा कि नियम संगत ही कार्रवाई हो सकती है. पूरे प्रकरण की जांच में पता चला कि फोन पीएमओ दिल्ली से नहीं बल्कि छिपादोहर शिक्षक राणा भूषण सिंह के द्वारा किया गया था. शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी. उपायुक्त ने आगे बताया कि जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी शिक्षक पहले भी कई उच्चाधिकारियों का हवाला देकर अधिकारियों को धमकाने का काम करता था.

Next Article

Exit mobile version