चैनपुर : चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सेमरा गांव में शिव मंदिर तालाब पर मछली पकड़ने आये घूरा महतो को बुधवार की सुबह करीब पांच बजे 407 गाड़ी से धक्का लग जाने से मौत हो गयी. सेमरा उप मुखिया गोधन मांझी ने बताया कि गांव के ही कलाम अंसारी शिव मंदिर तलाब में मछली पालन करता है, जो मछली पकड़ने के लिए मंगलवार को चैनपुर निवासी घूरा महतो बुलाया था.
मंगलवार को मछली पकड़ते हुए शाम हो गयी. जिसे पकड़ने के लिए घुरा महतो रात में शिव मंदिर के पास ही सो गया. इसी बीच बुधवार की सुबह करीब पांच बजे गांव के ही गाड़ी चालक पंकज भुइयां पिता कामेश भुइयां पूर्व पंसस 407 लेकर छर्री लेने निकल ही रहा था कि पुआल की ढेर में सोये घुरा महतो को गाड़ी से धक्का लग गया, जिसमें घूरा महतो घायल हो गया. कुछ देर बाद घुरा महतो की मौत हो गयी. वाहन आबादगंज का बताया जा रहा है. चैनपुर थाना प्रभारी सुनित कुमार ने कहा कि घटना की सूचना नहीं मिली है.