कभी भी टूटने नहीं दूंगी जनता का विश्वास : मेयर

मेदिनीनगर : मेदिनीनगर नगर निगम की मेयर अरुणा शंकर ने कहा कि वैसे 15 राजस्व गांव जो मेदिनीनगर निगम से जुड़े हैं. उन इलाकों को भी शहर जैसी सुविधा उपलब्ध कराने के दिशा में पूरी सक्रियता के साथ काम शुरू कर दिया गया है. विकास में संतुलन कायम रहे. इसे ध्यान में रखते हुए योजनाएं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2020 11:43 PM

मेदिनीनगर : मेदिनीनगर नगर निगम की मेयर अरुणा शंकर ने कहा कि वैसे 15 राजस्व गांव जो मेदिनीनगर निगम से जुड़े हैं. उन इलाकों को भी शहर जैसी सुविधा उपलब्ध कराने के दिशा में पूरी सक्रियता के साथ काम शुरू कर दिया गया है. विकास में संतुलन कायम रहे. इसे ध्यान में रखते हुए योजनाएं ली गयी है, ताकि मेदिनीनगर नगर निगम का समेकित विकास हो सके.

मेयर श्रीमती शंकर ने मंगलवार को वार्ड नंबर 17 में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य की आधारशिला रखी. पीसीसी सड़क हृषिकेश तिवारी के घर से मदन तिवारी के घर तक बनेगा. इस मौके पर आयोजित समारोह में मेयर श्रीमति शंकर ने कहा कि विकास के लिए सबका सहयोग जरूरी है. सामूहिक प्रयास से ही इलाके की तस्वीर बदलेगी.

जनता के भावनाओं के अनुरूप विकास कार्य होंगे. मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र में विकास के साथ विश्वास का बेहतर वातावरण तैयार करना प्राथमिकता है. मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र को विकास के मामले में नंबर वन बनाना ही लक्ष्य है. मौके पर वार्ड पार्षद सुमित तिवारी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version