एकजुट रखेगा सीएए व एनआरसी

हजारों लोग हुए शामिल मेदिनीनगर : पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में बुधवार को तिरंगा यात्रा निकाली गयी. एकता मंच पलामू के बैनर तले सीएए व एनआरसी के समर्थन में निकली तिरंगा यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए. कड़ी सुरक्षा के बीच साहित्य समाज चौक स्थित श्री तुलसी मानस मंदिर परिसर से तिरंगा यात्रा निकाली गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2020 11:44 PM

हजारों लोग हुए शामिल

मेदिनीनगर : पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में बुधवार को तिरंगा यात्रा निकाली गयी. एकता मंच पलामू के बैनर तले सीएए व एनआरसी के समर्थन में निकली तिरंगा यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए. कड़ी सुरक्षा के बीच साहित्य समाज चौक स्थित श्री तुलसी मानस मंदिर परिसर से तिरंगा यात्रा निकाली गयी. लोग अपने हाथों में तिरंगा व भगवा ध्वज व तख्ती लेकर चल रहे थे.
तिरंगा यात्रा श्री तुलसी मानस मंदिर परिसर से निकल कर साहित्य समाज चौक, शहीद भगत सिंह चौक, सत्तार सेठ चौक, कन्नी राम चौक, आढ़त रोड, जय भवानी संघ चौक व जैन मंदिर रोड होते हुए वापस श्री तुलसी मानस मंदिर पहुंची.
तिरंगा यात्रा के दौरान लोग सीएए, एनआरसी, जनसंख्या नियंत्रण कानून को लागू करने व अल्पसंख्यक का मापदंड निर्धारित करने की मांग कर रहे थे. तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों का कहना था कि केंद्र सरकार ने सीएए व एनआरसी का कानून बनाया है, वह देशहित में है. राष्ट्र हित को ध्यान में रखते हुए नागरिकता संशोधन कानून को सख्ती के साथ लागू करना चाहिए.
इस तरह के कानून को प्रभावी तरीके से लागू करने के बाद ही देश तरक्की के पथ पर तेजी से आगे बढ़ेगा. राष्ट्र के सर्वांगीण विकास के लिए सीएए व एनआरसी को लागू करना आवश्यक है. तिरंगा यात्रा के दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था के लिए कई दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.
तिरंगा यात्रा में मेदिनीनगर नगर निगम के डिप्टी मेयर राकेश कुमार सिंह उर्फ मंगल सिंह, दुर्गा जौहरी, नवीन तिवारी, मनोहर लाली, रितेश तुलस्यान, अमित तिवारी, डॉ मीना गुप्ता, सुनील गुप्ता, रवींद्र तिवारी, अधिवक्ता धीरेंद्र कुमार, सुनील कुमार, विपिन सिंह, उपेंद्र सिंह, ओमप्रकाश, संतोष लाठ, महेश तिवारी, मुदित अग्रवाल, रजनीश सिंह, वार्ड पार्षद शकुंतला देवी, नवीन गुप्ता, कुमार गौरव, अनूप गुप्ता, विक्रांत कुमार शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version