महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना ही उद्देश्य : संजय

मेदिनीनगर : गुरुवार को सदर प्रखंड के कौड़िया गांव में आजीविका मिशन के तहत ग्रामीणों की बैठक हुई. अतिथि के रूप में जिला परिषद के उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह मौजूद थे. बैठक में जिप उपाध्यक्ष श्री सिंह ने आजीविका मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य के बारे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2020 12:25 AM

मेदिनीनगर : गुरुवार को सदर प्रखंड के कौड़िया गांव में आजीविका मिशन के तहत ग्रामीणों की बैठक हुई. अतिथि के रूप में जिला परिषद के उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह मौजूद थे.

बैठक में जिप उपाध्यक्ष श्री सिंह ने आजीविका मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया. कहा कि सरकार का यह प्रयास है कि महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाये. इसी उद्देश्य को लेकर आजीविका मिशन की देखरेख में स्वयं सहायता समूह का गठन किया जा रहा है.महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का एक सशक्त माध्यम स्वयं सहायता समूह है.

इससे जुड़ कर महिलाएं रोजगार प्राप्त करती है और उसके माध्यम से आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनकर परिवार व समाज में सम्मान के साथ जीवन निर्वाह कर सकती है. उन्होंने बताया कि बहुत सी महिलाएं हैं, जो अपना घर का काम करते हुए समूह से जुड़ कर अर्थोपार्जन कर रही है. इससे उनके जीवन स्तर में सुधार हो रहा है और सुखमय जीवन व्यतीत कर रही है.

Next Article

Exit mobile version