मेदिनीनगर : पलामू में सड़क दुर्घटना बढ़ी है. पिछले दो वर्षों में लगभग 425 सड़क दुर्घटना हुई है. इसमें 480 लोगों की मौत हुई है. बढ़ रही सड़क दुर्घटना के कारणों की समीक्षा के दौरान कई तथ्य सामने आये हैं जिसे दूर करने पर भी विचार किया जा रहा है. 11 से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इस दौरान लोगों को जागरूक करने का भी काम किया जा रहा है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मौत में कमी आ सके.
BREAKING NEWS
हेलमेट नहीं पहनने से सड़क दुर्घटना में 30 फीसदी मौत
मेदिनीनगर : पलामू में सड़क दुर्घटना बढ़ी है. पिछले दो वर्षों में लगभग 425 सड़क दुर्घटना हुई है. इसमें 480 लोगों की मौत हुई है. बढ़ रही सड़क दुर्घटना के कारणों की समीक्षा के दौरान कई तथ्य सामने आये हैं जिसे दूर करने पर भी विचार किया जा रहा है. 11 से 17 जनवरी तक […]
समीक्षा के दौरान यह पाया गया है कि 480 में से 150 से अधिक ऐसे मामले हैं जिसमें दोपहिया वाहन चालक की मौत हेलमेट नहीं पहनने के कारण हुई है. यानी करीब तीन फीसदी मौतें हेलमेट नहीं पहनने के कारण हुईं.
वहीं कई जगहों पर सड़क घुमावदार होने के कारण भी दुर्घटना की वजह बनी है. इसलिए सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान यह भी देखा जा रहा है कि किस स्थान पर दुर्घटना अधिक हुई है. वैसे जगहों पर तत्काल क्या उपाय किया जा सकता है, जैसे सड़कों के किनारे बोर्ड लगाने, ब्रेकर बनाने सहित अन्य कई बिंदुओं पर भी विचार किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement