profilePicture

मेदिनीनगर : फिर गरीब की मौत के बाद ही पहुंची सरकारी मदद

परिजन को पेंशन व आवास की सुविधा तो मिली, लेकिन…प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2020 8:16 AM
an image

परिजन को पेंशन व आवास की सुविधा तो मिली, लेकिन…

मेदिनीनगर : पाठक पगार के मौली भुइयां की मौत के बाद रविवार को उनके घर सरकारी सहायता पहुंच गयी. यह ठीक वैसे ही हुआ, जैसे चतरा की कुंदा पंचायत निवासी एतु गंझू के साथ हुआ था.

तीन महीने से गंभीर रूप से बीमार एतु गंझू की खबर जब प्रभात खबर में प्रकाशित हुई, तो सरकारी अमला सक्रिय हुआ और उसके इलाज की व्यवस्था लेकर उसके घर पहुंचा. लेकिन तब तक एतु की मौत हो चुकी थी. इधर, प्रभात खबर में 19 जनवरी के अंक में मौली भुइयां की मौत की खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद पलामू जिला प्रशासन के अधिकारी सक्रिय हुए और उसके परिजनों के पास सहायता लेकर पहुंचे. गौरतलब है कि पलामू के तरहसी प्रखंड के पाठक पगार में शनिवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

वृद्धापेंशन व आवास की आस में मौली अपनी पत्नी शनिचरी देवी के साथ हाथ में आवेदन लिए कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था. कार्यक्रम स्थल से सौ मीटर दूर बीमार मौली गिर पड़ा और उसकी मौत हो गयी. मालूम हो कि मौली भुईयां का इकलौता बेटा अरविंद राम पंजाब में रहकर मजदूरी करता है.

Next Article

Exit mobile version