मेदिनीनगर : सभी संस्कृति के प्रति गौरव का भाव रखें
अभाविप का 20वां प्रांतीय अधिवेशन संपन्न, वक्ताअों ने कहा मेदिनीनगर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 20 वां प्रांतीय अधिवेशन सोमवार को शिवाजी मैदान में आयोजित संपन्न हुआ. अधिवेशन के दौरान झारखंड की चुनौतियां व समाधान के लिए हमारी भूमिका विषय पर वक्ताओं ने विस्तार से प्रकाश डाला. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक रामदत्त […]
अभाविप का 20वां प्रांतीय अधिवेशन संपन्न, वक्ताअों ने कहा
मेदिनीनगर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 20 वां प्रांतीय अधिवेशन सोमवार को शिवाजी मैदान में आयोजित संपन्न हुआ. अधिवेशन के दौरान झारखंड की चुनौतियां व समाधान के लिए हमारी भूमिका विषय पर वक्ताओं ने विस्तार से प्रकाश डाला. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक रामदत्त चक्रधर ने कहा कि अपने पुरातन संस्कृति के प्रति गौरव का भाव रखना चाहिए तथा वर्तमान परिस्थिति का पीड़ा को दूर करते हए उज्ज्वल भविष्य का सपना देखना चाहिए.
उन्होंने झारखंड राज्य की दशा व दिशा पर भी विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि अलग राज्य का गठन हुए 20 वर्ष हो गये, लेकिन झारखंड का समुचित विकास नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि किस तरह देश विरोधी ताकतें राष्ट्र को कमजोर करने की साजिश में सक्रिय है.
नागरिकता कानून को लेकर देश के युवाओं को गुमराह किया जा रहा है. प्रांत संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ला ने अधिवेशन की सफलता के बारे में बताया. कहा कि अभाविप के स्थानीय कार्यकर्ताओं के मेहनत का यह प्रतिफल है कि प्रांतीय अधिवेशन सफल हुआ. व्यवस्था प्रमुख श्वेतांक गर्ग ने कहा कि सभी लोगों की सक्रियता एवं सहभागिता से यह अधिवेशन सफल हुआ है. मौके पर श्रीनिवास, केएन रघुनंदन,निखिल रंजन, अरविंद गोस्वामी, अमित तिवारी, रोहित पाठक, चंदन दुबे, प्रिंस पांडेय, संजीव मिश्र, सहित अन्य लोग मौजूद थे.
कला मंच के संयोजक बने आशुतोष द्विवेदी
विद्यार्थी परिषद के आशुतोष द्विवेदी राष्ट्रीय कला मंच झारखंड का संयोजक बनाया गया है. इसकी घोषणा पलामू में आयोजित परिषद के 20वें प्रांतीय अधिवेशन में की गयी. राष्ट्रीय संगठन मंत्री केएन रघुनंदन, राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी, प्रदेश अध्यक्ष नाथू गाड़ी, प्रदेश संगठन मंत्री वाइ शुक्ला ने ये घोषणा की. छात्र नेता आशुतोष को कला संस्कृति एवं खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए ये दायित्व सौंपा गया.