युवा कांग्रेस ने निकाला प्रतिरोध मार्च

मेदिनीनगर : मंगलवार को युवा कांग्रेस ने बढ़ती बेरोजगारी के सवाल पर प्रतिरोध मार्च निकाला. इसका नेतृत्व युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेश चौरसिया कर रहे थे. प्रतिरोध मार्च कांग्रेस भवन से निकलकर शहर के मुख्य मार्गों का भ्रमण किया. मुख्य अतिथि कांग्रेस से पलामू जोन कॉर्डिनेटर भीम कुमार ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2020 12:47 AM

मेदिनीनगर : मंगलवार को युवा कांग्रेस ने बढ़ती बेरोजगारी के सवाल पर प्रतिरोध मार्च निकाला. इसका नेतृत्व युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेश चौरसिया कर रहे थे. प्रतिरोध मार्च कांग्रेस भवन से निकलकर शहर के मुख्य मार्गों का भ्रमण किया. मुख्य अतिथि कांग्रेस से पलामू जोन कॉर्डिनेटर भीम कुमार ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में बेरोजगारी बढ़ी है.

सरकार की गलत आर्थिक नीति का प्रभाव रोजी रोजगार पर पड़ा है. कई उद्योग धंधे बंद हो गये हैं. सरकार के पास युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कोई विजन नहीं है.

इस मामले को लेकर कांग्रेस मुखर होकर आंदोलन करेगी. जिलाध्यक्ष राजेश चौरसिया ने कहा कि देश में बेरोजगारों की फौज खड़ी हो गयी है. रिपोर्ट के मुताबिक सरकार की गलत नीतियों के कारण पांच वर्ष में देश के पांच करोड़ लोग बेरोजगार हो गये हैं. स्थिति यह है कि बेरोजगारी का दर 45 साल का रिकॉर्ड तोड़ दी है.

पूरे देश में युवा कांग्रेस बेरोजगारों का पंजीकरण करा रही है. बेरोजगारों की सूची केंद्र सरकार को सौंपी जायेगी और मांग की जायेगी सरकार बेरोजगारों व युवाओं को रोजगार देने के लिए ठोस नीति तैयार करें. साथ ही एनआरसी की तरह सरकार बेरोजगारों के लिए एनआरयू तैयार करें.

मौके पर मुन्ना खान, सूर्यांश प्रताप सिंह, सुधीर चंद्रवंशी, छोटू सिंह, अजय साहू, जितेंद्र कमलापुरी, सौरभ सिन्हा, सलमान खान, अजिताभ दुबे, सुनील दुबे, अख्तर अंसारी, तौफिक, मुकेश, जसवंत, संतोष सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version