बेतला : ब्लड बैंक ने नहीं दिया खून, तड़प कर मर गयी विद्यावती

लातेहार के बेतला की घटना बेतला : बेतला नेशनल पार्क से सटे कुटमू गांव में आठवीं की छात्रा विद्यावती कुमारी( उम्र 12 वर्ष) खून की कमी के कारण तड़प-तड़प कर मर गयी, जबकि उसके पिता मुन्ना पासवान खून ( ए पॉजिटिव) की व्यवस्था करने के लिए ब्लड बैंकों का चक्कर लगाते रहे. बदहाल व्यवस्था के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2020 6:06 AM
लातेहार के बेतला की घटना
बेतला : बेतला नेशनल पार्क से सटे कुटमू गांव में आठवीं की छात्रा विद्यावती कुमारी( उम्र 12 वर्ष) खून की कमी के कारण तड़प-तड़प कर मर गयी, जबकि उसके पिता मुन्ना पासवान खून ( ए पॉजिटिव) की व्यवस्था करने के लिए ब्लड बैंकों का चक्कर लगाते रहे. बदहाल व्यवस्था के आगे जिंदगी जंग हार गयी. विद्यावती ए-प्लास्टिक एनीमिया नामक बीमारी से पीड़ित थी. चार दिनों से उसकी हालत बिगड़ती गयी. करीब एक माह से खून नहीं चढ़ा था. चिकित्सकों द्वारा सलाह दी गयी थी कि 18 वर्ष की उम्र तक लगातार खून चढ़ाना होगा.
पिछले एक वर्ष में करीब 28 यूनिट खून किसी तरह जुगाड़ कर विद्यावती के पिता मुन्ना पासवान अपनी बेटी की जान बचाने में सफल रहे थे. लेकिन रक्त नहीं मिलने के कारण अंतत: विद्यावती की जान चली गयी.
एप्लास्टिक एनीमिया नामक बीमारी से पीड़ित थी, खून पाने के लिए ब्लड बैंक का चक्कर काटते रह गये पिता
ब्लड बैंक खून देने से करते रहे इंकार
विद्यावती के पिता मुन्ना पासवान की माने, तो लातेहार ब्लड बैंक द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया था कि प्रत्येक माह खून उपलब्ध करा दिया जायेगा. एक सप्ताह पहले जब वह खून के लिए ब्लड बैंक पहुंचे, तो ब्लड बैंक द्वारा बताया गया कि खून उपलब्ध नहीं है. इसके बाद उन्होंने कई लोगों से खून देने की गुहार लगायी. एक संस्था की ओर से मुन्ना पासवान को डोनर कार्ड उपलब्ध कराया गया.
मुन्ना पासवान जब कार्ड लेकर मेदिनीनगर ब्लड बैंक पहुंचे, तो वहां भी खून नहीं दिया गया. उन्हें बताया गया कि डोनर कार्ड से खून नहीं मिलेगा. यदि खून लेना है, तो किसी दूसरे व्यक्ति को लेकर आयें. वह निराश होकर घर लौट आये. अचानक मंगलवार की रात विद्यावती की हालत बिगड़ गयी और कुछ ही देर में तड़प-तड़प कर उसकी मौत हो गयी.
नियम के अनुसार हर हाल में देना है खून
सरकार द्वारा यह नियम बनाया गया है कि एप्लास्टिक एनीमिया और थैलेसीमिया जैसे जानलेवा बीमारियों के लिए ब्लड बैंक को बिना किसी शर्त के खून उपलब्ध कराना है.लेकिन विद्यावती को मेदिनीनगर ब्लड बैंक व लातेहार ब्लड बैंक द्वारा खून नहीं दिया गया.
क्या है एप्लास्टिक एनीमिया
इस बीमारी में शरीर में खून बनना बंद हो जाता है. दरअसल खून नहीं बनने की दो वजहें होती हैं-एक तो यह कि अस्थि मज्जा (बोन मैरो) खून की कोशिकाएं ही नहीं बनाता और दूसरा यह कि खून की कोशिकाएं बनती तो हैं, लेकिन एंटी बॉडी उन्हें नष्ट कर देती है.

Next Article

Exit mobile version