बैंकों में ताले, बढ़ी परेशानी

मांगे नहीं मानने पर एक अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे मेदिनीनगर : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के आह्वान पर 12 सूत्री मांगों को लेकर सभी बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी आज से दो दिनी हड़ताल पर चले गये हैं. कर्मियों की हड़ताल के कारण जिले के सभी बैंकों (झारखंड राज्य ग्रामीण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2020 12:40 AM

मांगे नहीं मानने पर एक अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे

मेदिनीनगर : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के आह्वान पर 12 सूत्री मांगों को लेकर सभी बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी आज से दो दिनी हड़ताल पर चले गये हैं. कर्मियों की हड़ताल के कारण जिले के सभी बैंकों (झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक व निजी बैंक आइसीआइसीआइ, एक्सीस, एचडीएफसी छोड़ कर) में ताले लटक रहे हैं. यह हड़ताल कल एक फरवरी को भी रहेगी.
हड़ताल के पहले दिन आज कचहरी परिसर में स्थित एसबीआइ मुख्य शाखा के परिसर में सभी बैंक के अधिकारी व कर्मचारी जमा हुए और सरकार पर अड़ियल रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व एसबीआइ के ऑफिसर व स्टाफ एसोसिएशन पलामू क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव अजय कुमार व शैलेंद्र कुमार देव कर रहे थे. अजय कुमार ने बताया कि हड़ताल पर गये बैंक कर्मियों की मुख्य मांगों में वेतन पुनरीक्षण, एनपीएस की समाप्ति, पारिवारिक पेंशन में सुधार व पांच दिवसीय बैंकिंग जैसी मांगें शामिल है.
प्रदर्शन में प्रदीप कुमार अग्रवाल, शत्रुघ्न कुमार, प्रवीण कुमार, पंकज राज, संजक कुमार, अभिजीत कुमार सिन्हा, अनुप सिंह, विनोद कुमार, दुर्गेश कुमार, मनोज कुमार, अंकित कुमार सिन्हा व ओम प्रकश दुबे समेत बड़ी संख्या में विभिन्न बैंकों के पदाधिकारी व कर्मचारी शामिल थे. नेताओं ने कहा कि आंदोलन के पहले चरण में यह दो दिवसीय रहेगा. 11 से 13 मार्च तक तीन दिवसीय हड़ताल चलेगी. इसके बाद भी मांगे नहीं सुनी गयी तो एक अप्रैल से बैंककर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version