सरकारी भूमि का अतिक्रमण रोकने की मांग
मेदिनीनगर : नगर निगम क्षेत्र के पोखराहा खुर्द के नागरिकों ने सरकारी भूमि का अतिक्रमण रोकने की मांग को लेकर पलामू उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कहा गया है कि पलामू मेडिकल कॉलेज के पास सरकारी भूमि है जिसका कुछ लोगों द्वारा निजी प्रयोग के लिए घेराबंदी की जा […]
मेदिनीनगर : नगर निगम क्षेत्र के पोखराहा खुर्द के नागरिकों ने सरकारी भूमि का अतिक्रमण रोकने की मांग को लेकर पलामू उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कहा गया है कि पलामू मेडिकल कॉलेज के पास सरकारी भूमि है जिसका कुछ लोगों द्वारा निजी प्रयोग के लिए घेराबंदी की जा रही है.
जबकि कागजी दस्तावेज के मुताबिक यह भूमि सरकारी है और किसी के नाम पर बंदोबस्त भी नहीं है. लेकिन इसका अतिक्रमण का प्रयास हो रहा है. उपायुक्त से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की गयी है. मांग करने वालों में वार्ड पार्षद नीरा देवी, मो.रेयाजुदीन अंसारी,रामेश्वर राम, छविलाल उरांव, सुनील उरांव, नंदकुमार पासवान, अमित पासवान, चंदन मेहता आदि शामिल हैं.