सतबरवा : सतबरवा प्रखंड की धावाडीह पंचायत के अंतर्गत धावाडीह पंचायत सचिवालय परिसर में मंगलवार को अखिल भारतीय भुईयां समाज कल्याण समिति सतबरवा के तत्वावधान में एक दिवसीय बैठक हुई.
इसमें एक मार्च को प्रखंड स्तरीय सबरी पूजा महोत्सव सह भुईयां परिवार मिलन समारोह कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गयी. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि समाज को भयमुक्त ,अपराध मुक्त, नशा मुक्त ,गरीबी से मुक्ति सजग समाज बनाने के लिए युवाओं के प्रति जिम्मेदारी है, लोगों को भारत की संविधान के प्रति सजग होने की जरूरत है.
बैठक में मुख्य रूप से जोगिंदर भुईयां, धर्म भुईयां ,शिवपाल भुइयां ,शिवनाथ ,प्रमोद भुईयां,रामनाथ सुनील ,अवध, श्यामदेव भुईयां,पुरुषोत्तम भुईयां, दुख राज ,सौरव भुईयां ,राजू भुईयां, उमेश ,धनंजय भुईयां,सुरेश भुईयां, सिकंदर भुईयां, प्रभु भुईयां उपस्थित थे.