मेदिनीनगर : नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई योधसिंह नामधारी महिला कॉलेज में वार्षिक खेल प्रतियोगिता शुरू हुई. गुरुवार को मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो जयंत शेखर ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनका उत्साहवर्द्धन किया. कुलसचिव प्रो. जयंत शेखर ने कहा कि इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों की छिपी हुई प्रतिभा निखरती है. प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ी खेल के नियमों एवं अनुशासन का पालन करते हुए खेल भावना से खेल खेलें.
Advertisement
सकारात्मक दिशा में प्रयास करने से मिलती है मंजिल : कुलसचिव
मेदिनीनगर : नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई योधसिंह नामधारी महिला कॉलेज में वार्षिक खेल प्रतियोगिता शुरू हुई. गुरुवार को मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो जयंत शेखर ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनका उत्साहवर्द्धन किया. कुलसचिव प्रो. जयंत शेखर ने कहा कि इस तरह के आयोजन से […]
उन्होंने कहा कि सकारात्मक दिशा में प्रयास करने से ही मंजिल हासिल होती है. सफलता एक दिन में नहीं मिलती. लेकिन एक न एक दिन सफलता जरूर मिलती है. इसी उम्मीद के साथ विद्यार्थियों को अपने जीवन में बेहतर करने के लिए हमेशा संघर्षरत रहना चाहिए. संघर्ष करने वाले ही सफल होते है और उनका भविष्य सुनहरा होता है.
उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामना दी और जीवन में बेहतर कर पलामू का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया. वार्षिक खेल प्रतियोगिता के अवसर पर खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया. मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को शपथ दिलायी और गुब्बारा उड़ाकर प्रतियोगिता को शुरू कराया.
उद्घाटन सत्र में शतरंज व कैरम की प्रतियोगिता शुरू हुई. निर्णायक मंडल में प्रेम शंकर पाठक व विकास कुमार शामिल हैं. खेल प्रभारी डॉ अंजु कुमारी सिन्हा की देखरेख में प्रतियोगिता संपन्न होगी. उन्होंने बताया कि चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता के दौरान कैरम, शतरंज, बैडमिंटन, कबड्डी, खो-खो, रंगोली, चम्मच रेस, सूई धागा रेस, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं मेहंदी प्रतियोगिता होगी. कार्यक्रम का संचालन सुप्रिया सोनाली ने किया.
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के गंगा प्रसाद सिंह, कॉलेज की प्राचार्या डॉ मोहिनी गुप्ता, डॉ केसी झा, डॉ मनोरमा सिंह, अनिता कुमारी, कल्पना कुमारी, मीना कुमारी, सीमा, स्वेता, पूनम आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement