टीपीसी-पुलिस मुठभेड़ में शामिल था राजेंद्र

कई कांडों में शािमल होने की बात स्वीकार की है मेदिनीनगर : गिरफ्तार टीपीसी का एरिया कमांडर राजेंद्र भुइयां उर्फ बादल जी ने कई कांडों में अपनी अंतरलिप्ता स्वीकार की है. पलामू एसपी अजय लिंडा ने बताया कि उग्रवादी बादल वर्ष 2015 में हैदरनगर थाना क्षेत्र के सोबा बरेवा गांव में पुलिस व टीपीसी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2020 11:48 PM

कई कांडों में शािमल होने की बात स्वीकार की है

मेदिनीनगर : गिरफ्तार टीपीसी का एरिया कमांडर राजेंद्र भुइयां उर्फ बादल जी ने कई कांडों में अपनी अंतरलिप्ता स्वीकार की है. पलामू एसपी अजय लिंडा ने बताया कि उग्रवादी बादल वर्ष 2015 में हैदरनगर थाना क्षेत्र के सोबा बरेवा गांव में पुलिस व टीपीसी के उग्रवादियों के बीच जो मुठभेड़ हुई थी, उसमें शामिल था. इस कांड में वह जेल भी गया था. इसके अलावा छतरपुर के हेसगा पहाड़ी के पास वर्ष- 2018 में मुठभेड़ की घटना में शामिल था. वर्ष 2019 में छतरपुर थाना क्षेत्र के मुनकेरी गांव में पत्थर लदे हाइवा को भी बादल के दस्ते ने ही आग लगायी थी.
हुसैनाबाद के जमुआ पंचायत के मुखिया को लेवी नहीं देने के कारण पिटाई का जो मामला था, उसे भी बादल के दस्ता ने ही अंजाम दिया था. हाल के दिनों में पलामू के अंदर टीपीसी की जो सक्रियता बढ़ी थी, उसमें बादल की भूमिका अहम रही थी. इस वर्ष 2020 में पीपरा के सरैया पंचायत के मुखिया डॉ विजय कुमार के साथ मारपीट कर उनका हाथ तोड़ने के मामले में भी बादल शामिल था.
पीपरा के अलावा नावाबाजार में भी उसने कांड को अंजाम दिया था. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी श्री लिंडा ने बताया कि बादल ने पूछताछ के दौरान संगठन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. वैसे लोग जो अप्रत्यक्ष रूप से संगठन की मदद करते हैं, वैसे लोगों पर भी पुलिस की नजर है. बयान से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

Next Article

Exit mobile version