पलामू : नक्सलियों के छुपाये पांच केन बम हथियार व गोली बरामद

हरिहरगंज (पलामू) : नक्सलियों के खिलाफ पलामू पुलिस ने अभियान तेज किया है. इस दौरान गुरुवार को पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. पलामू के पीपरा थाना क्षेत्र के सिरनिया जंगल में भाकपा माओवादियों द्वारा छुपाये गये हथियार पुलिस ने बरामद किया है. एसपी अजय लिंडा ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2020 12:37 AM

हरिहरगंज (पलामू) : नक्सलियों के खिलाफ पलामू पुलिस ने अभियान तेज किया है. इस दौरान गुरुवार को पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. पलामू के पीपरा थाना क्षेत्र के सिरनिया जंगल में भाकपा माओवादियों द्वारा छुपाये गये हथियार पुलिस ने बरामद किया है. एसपी अजय लिंडा ने इसकी पुष्टि की है.

उन्होंने कहा कि अभी सर्च अभियान जारी है. जानकारी के अनुसार, पलामू पुलिस व सीआरपीएफ द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया. इस दौरान सिरनिया जंगल में पांच केन बम, चार देसी बंदूक, एके 47 के 47 गोली, 20 मीटर तार सहित कई समान बरामद किये गये है. केन बम के ऊपर लिखा था कि उसका उपयोग किस स्थान पर किया जाना है. इसमें एक केन बम को पीपरा-बभंडी के पुलिया के नीचे लगाना था.

अन्य चार केन बम काे पीपरा के अलग-अलग इलाके में प्लांट करने की थी योजना. पुलिस की सक्रियता से उग्रवादियों के मंसूबे पर पानी फिर गया है. इस अभियान में सीआरपीएफ के सहायक कमाडेंट रूपेश कुमार दुबे, अवर निरीक्षक शाका राम, रंजीत कुमार सिंह, अवर निरीक्षक राजेश भगत शामिल थे. सभी बमों को निष्क्रिय कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version