दो आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास हुई
मेदिनीनगर : चैनपुर थाना क्षेत्र के महुगांवा गांव के दुकानदार विकास पांडेय हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को इस मामले में दोषी पाते हुए सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनायी गयी है. पलामू जिला व्यवहार न्यायालय के द्वितीय जिला व सत्र न्यायाधीश आनंद प्रकाश की अदालत ने शुक्रवार को यह फैसला सुनाया है. मामला 18 […]
मेदिनीनगर : चैनपुर थाना क्षेत्र के महुगांवा गांव के दुकानदार विकास पांडेय हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को इस मामले में दोषी पाते हुए सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनायी गयी है. पलामू जिला व्यवहार न्यायालय के द्वितीय जिला व सत्र न्यायाधीश आनंद प्रकाश की अदालत ने शुक्रवार को यह फैसला सुनाया है.
मामला 18 मई 2013 का है. विकास कुमार पांडेय महुगांवा में किराना दुकान चलाते थे. आरोपी गांव के ही विनय मिस्त्री व सूरज मिस्त्री के साथ बकाया राशि को लेकर विवाद था. सूरज व विनय मिस्त्री ने दुकान से समान उधार लिया था. लेकिन जब दुकानदार विकास पांडेय ने पैसे की मांग की, तो वे लोग पैसा देने के बजाये दुकानदार से ही उलझ गये थे. बकाये पैसे को लेकर विकास पांडेय ने आरोपियों के खिलाफ वकील के माध्यम से वकालतन नोटिस भी भेजा गया था, जिसके बाद दोनों के बीच विवाद और बढ़ गया था.
17 मई 2013 को रात के करीब 10 बजे दुकान बंदकर विकास कुमार पांडेय अपने स्कूटी से भाई के साथ घर जा रहे थे. इसी दौरान दोनों आरोपियों ने मिलकर उन्हें घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी थी. इस दौरान विकास पांडेय को आरोपियों ने तेजधार हथियार से सीने पर वार कर दिया, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गये. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था, जहां उनकी मौत हो गयी थी.
इस मामले में चैनपुर थाना में मामला दर्ज हुआ था. अदालत ने साक्ष्य, गवाहों के बयान व पुलिसिया अनुसंधान के साथ-साथ मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर दोनों आरोपियों को दोषी पाते हुए इस मामले में सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनायी है. अदालत ने इस संबंध में जारी आदेश में आरोपियों के खिलाफ पांच-पांच हजार का अर्थदंड लगाया है. अर्थदंड की राशि नहीं देने की स्थिति में आरोपियों को छह माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी.