छत्तरपुर : इलाहाबाद बैंक की मसीहानी शाखा में डकैती का प्रयास किया गया. हालांकि डकैत अपने मनसूबे में कामयाब नहीं हो सके. बैंक की यह शाखा छतरपुर थाना क्षेत्र के मसीहानी स्थित पंचायत सचिवालय भवन में संचालित होती है. यह घटना रविवार की रात की बतायी जा रही है. इसकी जानकारी मिलने पर छतरपुर एसडीपीओ शंभु कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली.
वहीं बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज का भी निरीक्षण किया गया. एसडीपीओ श्री सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा का फुटेज से यह स्पष्ट हो गया है कि पांच अपराधियों ने मिल कर बैंक में डकैती का प्रयास किया है. उसकी शिनाख्त की जा रही है और जल्द ही पुलिस उनलोगों को गिरफ्तार करेगी. इसके लिए रणनीति बनायी जा रही है.इधर बैंक के शाखा प्रबंधक रुमल टुड़ी ने घटना की पूरी जानकारी दी.