इलाहाबाद बैंक की मसीहानी शाखा में डकैती का प्रयास

छत्तरपुर : इलाहाबाद बैंक की मसीहानी शाखा में डकैती का प्रयास किया गया. हालांकि डकैत अपने मनसूबे में कामयाब नहीं हो सके. बैंक की यह शाखा छतरपुर थाना क्षेत्र के मसीहानी स्थित पंचायत सचिवालय भवन में संचालित होती है. यह घटना रविवार की रात की बतायी जा रही है. इसकी जानकारी मिलने पर छतरपुर एसडीपीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2020 12:38 AM

छत्तरपुर : इलाहाबाद बैंक की मसीहानी शाखा में डकैती का प्रयास किया गया. हालांकि डकैत अपने मनसूबे में कामयाब नहीं हो सके. बैंक की यह शाखा छतरपुर थाना क्षेत्र के मसीहानी स्थित पंचायत सचिवालय भवन में संचालित होती है. यह घटना रविवार की रात की बतायी जा रही है. इसकी जानकारी मिलने पर छतरपुर एसडीपीओ शंभु कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली.

वहीं बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज का भी निरीक्षण किया गया. एसडीपीओ श्री सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा का फुटेज से यह स्पष्ट हो गया है कि पांच अपराधियों ने मिल कर बैंक में डकैती का प्रयास किया है. उसकी शिनाख्त की जा रही है और जल्द ही पुलिस उनलोगों को गिरफ्तार करेगी. इसके लिए रणनीति बनायी जा रही है.इधर बैंक के शाखा प्रबंधक रुमल टुड़ी ने घटना की पूरी जानकारी दी.

बताया कि सोमवार की सुबह जब वह बैंक पहुंचे, तो देखा की ताला टूट हुआ है और सामान व कागजात बिखेर दिया गया है. इस बाद घटना की जानकारी छतरपुर थाना को दी गयी. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है. डीएसपी श्री सिंह ने बताया कि डकैती का प्रयास कर रहे अपराधियों ने बैंक शाखा कार्यालय के बगल में अर्द्धनिर्मित मकान की सीढ़ी के सहारे पंचायत भवन के छत पर पहुंचे थे.
ताला तोड़कर बैंक परिसर में प्रवेश किया और लेकिन उन्हें अपने मंसूबे में कामयाबी नहीं मिल सकी.अपराधी बैंक की तिजोरी तोड़ने के लिए मकान की दीवार को भी तोड़ दिया. लेकिन वे लोग तिजोरी के अंदर रखे पैसे तक नहीं पहुंच पाये. इसी बीच इनकी नजर सीसीटीवी कैमरा पर पड़ी. इसके बाद उनलोगों ने कैमरे को तोड़ दिया.

Next Article

Exit mobile version