Advertisement
रांची : आपदा प्रबंधन विभाग बनेगा सक्षम : बन्ना
रांची : आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि वे विभाग को हर स्थिति से निबटने के लिए पूरी तरह सक्षम बनायेंगे. इसको लेकर अफसरों के साथ बैठक कर विभिन्न बिंदुआें पर चर्चा कर निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि अब प्राधिकार का गठन किया जायेगा. इसके लिए 80 फीसदी संलेख तैयार कर […]
रांची : आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि वे विभाग को हर स्थिति से निबटने के लिए पूरी तरह सक्षम बनायेंगे. इसको लेकर अफसरों के साथ बैठक कर विभिन्न बिंदुआें पर चर्चा कर निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि अब प्राधिकार का गठन किया जायेगा. इसके लिए 80 फीसदी संलेख तैयार कर लिया गया है. बाकी के 20 फीसदी संलेख को जल्द तैयार कर लिया जायेगा. अधिकारियों को दूसरे प्रदेशों के गठित प्राधिकार का भी अध्ययन करने को कहा गया है.
प्राधिकार गठन के बाद अफसरों की तैनाती की जायेगी. श्री गुप्ता नेपाल हाउस स्थित कार्यालय में मीडिया से मुखातिब थे. मंत्री ने कहा कि झारखंड खनिज संपदा से पूर्ण राज्य है. हर वर्ष वज्रपात से 250 से ज्यादा लोग मारे जाते है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के आधार पर विभाग अब तक कार्रवाई करती रही है. लेकिन यह पूरी तरह कारगर नहीं है.
इसलिए वज्रपात वाले इलाकों में लगाये गये मोबाइल टावर से विभाग को टैग कराने की दिशा में पहल की जायेगी. ताकि वज्रपात संबंधी सूचना समय रहते संबंधित क्षेत्र के लोगों तक मैसेज के माध्यम से पहुंचाया जा सके. एक सवाल पर मंत्री ने कहा कि सुखाड़ पर कृषि विभाग और हाथी से किसी के मरने की घटना पर रिपोर्ट अापदा प्रबंधन विभाग को भेजता है. विभाग की ओर से पैसे दे दिये जाते हैं. लेकिन अब माल महाराज का और मिर्जा खेले होली वाली बात नहीं चलेगी. अब आपदा विभाग खुद मामले की पड़ताल करेगा. बैठक में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, एडीजी आधुनिकीकरण आरके मल्लिक, आपदा प्रबंधन विभाग के संयुक्त सचिव मनीष कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement