पेरिस में लुट गये सऊदी अरब के राजकुमार

पेरिस. पेरिस में सऊदी अरब के शहजादे के काफिले पर लुटेरों ने हमला कर दिया और 250,000 यूरो (335,000 डॉलर) नकदी तथा ‘संवेदनशील’ दस्तावेज ले जाने में सफल रहे. फ्रांस की पुलिस ने बताया कि सऊदी दूतावास से ला बोरगेट में एक हवाईअड्डे की ओर जा रहे काफिले पर उत्तरी पेरिस में हमला हुआ. घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2014 4:55 PM

पेरिस. पेरिस में सऊदी अरब के शहजादे के काफिले पर लुटेरों ने हमला कर दिया और 250,000 यूरो (335,000 डॉलर) नकदी तथा ‘संवेदनशील’ दस्तावेज ले जाने में सफल रहे. फ्रांस की पुलिस ने बताया कि सऊदी दूतावास से ला बोरगेट में एक हवाईअड्डे की ओर जा रहे काफिले पर उत्तरी पेरिस में हमला हुआ. घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ. एक सूत्र ने बताया कि रविवार को उत्तरी पेरिस के पोर्ट डे ला चापेले के करीब यह हमला हुआ. मामले में अभी तक किसी संदिग्ध को नहीं पकड़ा जा सका है. स्थानीय अखबार ले परिशियन के मुताबिक चुराया गया दस्तावेज ‘संवेदनशील’ बताया जा रहा है. यह बिल्कुल असमान्य हमला है. बताया जा रहा है कि लुटेरे कुछ संवेदनशील दस्तावेज भी लूट कर ले गये हैं. जिस गाड़ी में लुटेरे आये थे बाद में वो जली हुई मिली. पुलिस ने पूरे इलाके की नाकाबंदी करके लुटेरों की तलाश तेज कर दी है. पुलिस का कहना है कि लुटेरों के तरीके से ऐसा लगता है कि उन्हें प्रिंस और उनके रूट के बारे में पूरी जानकारी थी.

Next Article

Exit mobile version