श्रमदान से हुई सड़क मरम्मत

नौडीहा(पलामू). नौडीहा थाना प्रभारी रामअनुप महतो ने थाना चौक से सोरहर नदी तक सडक की मरम्मत का कार्य श्रमदान से कराया. सड़क निर्माण में आइआरबी के जवान व जिला बल के जवान शामिल थे. थाना प्रभारी श्री महतो ने बताया कि यह प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग है. दो किलोमीटर तक सड़क का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2014 6:00 PM

नौडीहा(पलामू). नौडीहा थाना प्रभारी रामअनुप महतो ने थाना चौक से सोरहर नदी तक सडक की मरम्मत का कार्य श्रमदान से कराया. सड़क निर्माण में आइआरबी के जवान व जिला बल के जवान शामिल थे. थाना प्रभारी श्री महतो ने बताया कि यह प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग है. दो किलोमीटर तक सड़क का निर्माण कार्य अधूरा रह गया था, जिसके कारण लोगों को परेशानी हो रही थी. बरसात में तो स्थिति बदतर हो गयी थी, जिसके बाद उन्होंने सड़क का निर्माण कराने में सक्रियता दिखायी. मौके पर लक्ष्मीनारायण सिंह, लव कुमार सिंह, सुखनाथ लोहरा सहित कई लोग शामिल थे.नौडीहा में रही जन्माष्टमी की धूमनौडीहा. प्रखंड मुख्यालय के नावाटांड़ के ठाकुरबाड़ी मंदिर व श्याम नगर स्थित ठाकुरबाड़ी में जन्माष्टमी को लेकर पूजा किया गया. श्यामनगर में शाम छह बजे से लेकर 12 बजे तक गायत्री मंत्र के तहत होम जाप किया गया. वहीं सोमवार को श्याम नगर में स्थित ठाकुर मंदिर से जुलूस निकाला गया. इस मौके पर आलोक यादव, जलज कुमार यादव, चंद्रदेव प्रसाद सिंह, अवधेश विश्वकर्मा, रामजी मिश्रा सहित कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version