पलामू में मुठभेड़, पुलिस से लूटी गयी राइफल बरामद

आधे घंटे तक फायरिंग, भागे माओवादीपुलिस ने 350 राउंड गोली चलायीनक्सलियों ने 500 चक्र गोली दागीएसपी का दावा, दो-तीन नक्सली हुए घायलतीन राइफलें बरामदथ्री नट थ्री की एक राइफल, सिंगल बैरल की दो राइफलें, एसएलआर की एक मैगजीन, 13 जिंदा गोलियां, दो देसी बम, चार वरदी, छह मोबाइल, 42 सिम, 2510 रुपये नकद, खाना बनाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2014 8:00 PM

आधे घंटे तक फायरिंग, भागे माओवादीपुलिस ने 350 राउंड गोली चलायीनक्सलियों ने 500 चक्र गोली दागीएसपी का दावा, दो-तीन नक्सली हुए घायलतीन राइफलें बरामदथ्री नट थ्री की एक राइफल, सिंगल बैरल की दो राइफलें, एसएलआर की एक मैगजीन, 13 जिंदा गोलियां, दो देसी बम, चार वरदी, छह मोबाइल, 42 सिम, 2510 रुपये नकद, खाना बनाने का वर्तन व लालगढ़ आंदोलन पर साक्षात्कार संबंधी पुस्तिका.फोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर/हरिहरगंजहरिहरगंज के सिमरबार में रविवार की रात पुलिस और भाकपा माओवादी के नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. आधे घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद नक्सली भाग निकले. पुलिस ने घटनास्थल से लूटी गयी एक राइफल समेत तीन राइफलें बरामद की. अन्य सामान भी मिले. पुलिस ने दावा किया कि पुलिस की गोली से दो-तीन नक्सली घायल हुए हैं.मनोहर गंझू का दस्ता थाएसपी वाइएस रमेश ने बताया कि सूचना मिली थी कि माओवादी दस्ता हरिहरगंज के सिमरबार में है. पुलिस ने रात 12.30 बजे ऑपरेशन चलाया. पुलिस को देखते ही माओवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. पुलिस की ओर 350 चक्र गोली चलायी गयी, जबकि नक्सलियों की ओर से 500 चक्र से अधिक गोलियां चली. नक्सलियों का नेतृत्व मनोहर गंझू कर रहा था. सर्च अभियान में जो समान मिले हैं, उनमें कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी हाथ लगे हैं, जिसका पुलिस अध्ययन करने में जुटी है. उन्होंने बताया कि विश्रामपुर के छोटकी कौडि़या में टीपीसी और माओवादियों के बीच जो मुठभेड़ हुई थी, उस दिन भी मनोहर गंझू का ही दस्ता था. प्रेस कांफ्रेंस में अभियान एसपी कन्हैया सिंह भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version