2…हाथी के बच्चे की ली सुधि
18 डालपीएच-3…पशुपालन चिकित्सक से बात करते पूर्व मुख्य सचिवबेतला. पूर्व मुख्य सचिव सह राजस्व विभाग सदस्य सजल चक्रवर्ती ने हाल ही में बेतला लाये गये हाथी के बच्चे की सुधि ली. उसकी स्वास्थ्य जांच करायी. पशुपालन विभाग के डॉ प्रमोद कुमार ने जांचोपरांत आवश्यक दवा दी. श्री चक्रवर्ती ने हाथी के बच्चे की विशेष निगरानी […]
18 डालपीएच-3…पशुपालन चिकित्सक से बात करते पूर्व मुख्य सचिवबेतला. पूर्व मुख्य सचिव सह राजस्व विभाग सदस्य सजल चक्रवर्ती ने हाल ही में बेतला लाये गये हाथी के बच्चे की सुधि ली. उसकी स्वास्थ्य जांच करायी. पशुपालन विभाग के डॉ प्रमोद कुमार ने जांचोपरांत आवश्यक दवा दी. श्री चक्रवर्ती ने हाथी के बच्चे की विशेष निगरानी रखने का निर्देश वन विभाग को दिया. डॉ प्रमोद ने हाथी के बच्चे को केला व गाय का ताजा दूध देने पर परहेज करने की सलाह दी. कहा कि मड़ुआ के आटे की बनी रोटी उसके लिए बेहतर होगा. जिसके बाद श्री चक्रवर्ती ने रेंजर नथुनी सिंह को चिकित्सक की सलाह पर हाथी के बच्चे की देखरेख करने का निर्देश दिया.