profilePicture

भाजपा नेता ने किया दौरा

चैनपुर(पलामू). 21 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की सफलता को लेकर भाजपा नेता सह चैनपुर मध्य के जिप सदस्य प्रमोद कुमार सिंह ने चैनपुर प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड बने 14 वर्ष हो गये हैं. लेकिन अभी तक राज्य का अपेक्षित विकास नहीं हुआ. इसका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2014 6:00 PM

चैनपुर(पलामू). 21 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की सफलता को लेकर भाजपा नेता सह चैनपुर मध्य के जिप सदस्य प्रमोद कुमार सिंह ने चैनपुर प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड बने 14 वर्ष हो गये हैं. लेकिन अभी तक राज्य का अपेक्षित विकास नहीं हुआ. इसका मूल कारण है कि राज्य में कभी भी स्थायी सरकार नहीं बनी. इसलिए इस बार भाजपा पूर्ण बहुमत में आये, इसके लिए सभी को सक्रियता के साथ काम करने की जरूरत है, जिस तरह लोकसभा चुनाव में जनता ने परिपक्वता के साथ काम किया है, वैसे ही परिणाम विधानसभा में भी सामने आयेगा. क्योंकि भाजपा के प्रति जन रुझान बढ़ा है. उन्होंने कहा कि डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को सुनने रांची जायेंगे. दौरे में उनके साथ कई कार्यकर्ता शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version