राजनीति में सेवा भावना जरूरी

फोटो- 20 डालपीएच-4कैप्सन-चाबी सौपते नामधारीप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.पूर्व सांसद इंदर सिंह नामधारी ने कहा कि राजनीति में सेवा के लक्ष्य को लेकर काम करना चाहिए. जब राजनीति में यह भावना विकसित होगी तभी एक बेहतर वातावरण तैयार होगा. क्योंकि आज के दौर में राजनीति में सेवा की भावना गौण हो रही है. इसे बचाने की जरूरत है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2014 8:00 PM

फोटो- 20 डालपीएच-4कैप्सन-चाबी सौपते नामधारीप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.पूर्व सांसद इंदर सिंह नामधारी ने कहा कि राजनीति में सेवा के लक्ष्य को लेकर काम करना चाहिए. जब राजनीति में यह भावना विकसित होगी तभी एक बेहतर वातावरण तैयार होगा. क्योंकि आज के दौर में राजनीति में सेवा की भावना गौण हो रही है. इसे बचाने की जरूरत है. श्री नामधारी ने बुधवार को सिविल सर्जन कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. इस कार्यक्रम में श्री नामधारी ने सांसद कोटे के निधि से खरीदे गये एसी एंबुलेंस को जनता को समर्पित किया. एंबुलेंस की चाबी जन-आस्था नामक संस्था के अध्यक्ष को सौपी गयी. पूर्व सांसद श्री नामधारी ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधा का विस्तार जरूरी है. कई बार ऐसा देखा जाता है कि जब यहां लोगों को एसी एंबुलेंस की जरूरत होती है, पर मिलता है. इस कारण भी काफी परेशानी होती थी, इसी परेशानी से लोगों को निजात मिले, इसके लिए उन्होंने अपने सांसद निधि से एंबुलेंस क्रय करने की अनुशंसा की थी. श्री नामधारी ने कहा कि जरूरतमंदों तक इसका लाभ पहुंचना चाहिए. जिस संस्था को यह जिम्मेवारी दी गयी है, वह पूरी सेवा व निष्ठा के साथ कार्य करे. मौके पर जन-आस्था के अध्यक्ष एजाज अहमद,सचिव सत्यानंद शुक्ला,सुधाकर शुक्ला, दिनेश कुमार शुक्ला,जवाहर ज्योति सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version