युग शिल्पी कार्यशाला 24 को

प्रतिनिधि, मेदिनीनगरगायत्री परिवार द्वारा पलामू उपजोन स्तर पर युग शिल्पी कार्यशाला का आयोजन 24 अगस्त को किया गया है. गायत्री परिवार के पलामू उपजोन प्रभारी शिवशंकर सिंह ने बताया कि सुदना गायत्री शक्तिपीठ में कार्यशाला होगी. सुबह तीन बजे से शाम चार बजे तक कार्यशाला का समय निर्धारित है. इसमें पलामू,गढ़वा व लातेहार जिला के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2014 8:00 PM

प्रतिनिधि, मेदिनीनगरगायत्री परिवार द्वारा पलामू उपजोन स्तर पर युग शिल्पी कार्यशाला का आयोजन 24 अगस्त को किया गया है. गायत्री परिवार के पलामू उपजोन प्रभारी शिवशंकर सिंह ने बताया कि सुदना गायत्री शक्तिपीठ में कार्यशाला होगी. सुबह तीन बजे से शाम चार बजे तक कार्यशाला का समय निर्धारित है. इसमें पलामू,गढ़वा व लातेहार जिला के युग शिल्पी प्रशिक्षणार्थी एवं सक्रिय कार्यकर्ता भाग लेंगे. शांतिकुंज हरिद्वार की टोली द्वारा यह कार्यक्रम संपन्न कराया जायेगा.प्रगणकों की बैठक आजपाटन, पलामू : वर्ष 2011 में पशु गणना कार्य में लगे प्रगणकों का मानदेय राशि लंबित है. इसका भुगतान अभी तक नहीं हुआ है. पलामू उपविकास आयुक्त के निर्देश के आलोक में 21 अगस्त को 11 बजे से प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित किसान भवन में प्रगणकों की बैठक बुलायी गयी है. यह जानकारी जीपीएस मोहम्मद जुबरैल ने दी.शाहादत समारोह 22 को पाटन : पलामू. झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ ने शहीद मुनेश्वर सिंह का शहादत दिवस 22 अगस्त को मनायेगा. यह जानकारी संघ के प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह ने दी. बताया कि किशुनपुर के बीआरसी भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, इसमें पाटन के जिप सदस्य,प्रमुख, पंचायत प्रतिनिधियों के अलावे सरकारी शिक्षक, पारा शिक्षक व प्रबुद्धजन भाग लेंगे.

Next Article

Exit mobile version