अवश्य…पेंशन को लेकर पार्षदों ने किया अनशन

स्वीकृति आदेश मिलने पर अनशन समाप्तफोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि,मेदिनीगर.शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर एक व पांच में वृद्धावस्था व पेंशन व विकलांग पेंशन के लिए दिये गये आवेदन की स्वीकृति नहीं मिली. इस मामले को लेकर वार्ड पार्षद कविता देवी व नइमा बीबी ने बुधवार से प्रखंड कार्यालय परिसर में आमरण अनशन शुरू किया. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2014 8:00 PM

स्वीकृति आदेश मिलने पर अनशन समाप्तफोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि,मेदिनीगर.शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर एक व पांच में वृद्धावस्था व पेंशन व विकलांग पेंशन के लिए दिये गये आवेदन की स्वीकृति नहीं मिली. इस मामले को लेकर वार्ड पार्षद कविता देवी व नइमा बीबी ने बुधवार से प्रखंड कार्यालय परिसर में आमरण अनशन शुरू किया. इस मौके पर दोनो वार्ड के पेंशन का अर्हता रखने वाले महिला-पुरुष काफी संख्या में शामिल थे. पार्षदों का आरोप है कि उनके वार्ड के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है. शहरी क्षेत्र के 24 वार्ड के लाभुकों को सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशन की स्वीकृति मिली. आखिर क्या वजह है कि वार्ड नंबर एक व पांच के लोगों को इस योजना का लाभ देने से वंचित रखा गया. स्वीकृति दिलाने के लिए दोनों पार्षदों ने प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाकर थक चुके थे. पार्षद नईमा बीबी व कविता देवी ने कहा कि जनहित को ध्यान में रखकर इस मामले को लेकर आमरण अनशन शुरू किया गया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी मोहम्मद कलाम ने कहा कि स्वीकृति मिलने तक अनशन जारी रहेगा. देर शाम नगर पर्षद के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने अनशनकारियों को अनशन तुड़वाया.

Next Article

Exit mobile version