जनता के सुख-दुख का हिस्सेदार बनेंगे

फोटो-20 डालपीएच-3कैप्सन-सभा में दिलीप सिंह नामधारी व अन्यप्रतिनिधि,चैनपुर : पलामू. शाहपुर में युवा नेता दिलीप सिंह नामधारी ने कहा कि यदि जनता उन्हें सेवा का अवसर प्रदान करती है, तो वह शासक नहीं बल्कि सेवक बन कर सेवा करेंगे. श्री नामधारी दलित युवकों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने युवाओं से कहा कि लहर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2014 10:01 PM

फोटो-20 डालपीएच-3कैप्सन-सभा में दिलीप सिंह नामधारी व अन्यप्रतिनिधि,चैनपुर : पलामू. शाहपुर में युवा नेता दिलीप सिंह नामधारी ने कहा कि यदि जनता उन्हें सेवा का अवसर प्रदान करती है, तो वह शासक नहीं बल्कि सेवक बन कर सेवा करेंगे. श्री नामधारी दलित युवकों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने युवाओं से कहा कि लहर के नाम पर वोट नहीं दे, जिन लोगों ने लोकसभा चुनाव में लहर के नाम पर वोट दिया, उन्हें अब समझ में आ रहा है. लहर के नाम पर जो प्रत्याशी जीतते हैं, वह जनता से जुड़े नहीं रहते. जब वैसे लोग चुनाव जीत जाते हैं, तब जनता को अपने प्रतिनिधि को दूरबीन लेकर खोजना पड़ता है. इसलिए चुनाव में वैसे ही नेता को चुनें, जो आपके सुख-दुख में शामिल रहें. श्री नामधारी ने कहा कि उनके पिता इंदर सिंह नामधारी ने कभी भी जात-पात की राजनीति नहीं की. सेवा के लक्ष्य को लेकर काम किया. वह इसी परंपरा को आगे बढायेंगे और विकास का एक बेहतर माहौल तैयार करने का काम करेंगे. वह जनता का दिलों में जगह बनायेंगे. मौके पर भोला पांडेय,जगनारायण राम, पुतूर पासवान, मंटू पासवान,रंजीत सिंह, बीरबल पासवान, नागेंद्र पासवान,भुकंप पासवान,धु्रव चंद्रवंशी, लडू पासवान,लालो पासवान, प्रमोद चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version