सदभावना दिवस पर हुई प्रतियोगिता

लेस्लीगंज. युवा कांग्रेस ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती सदभावना दिवस के रूप में मनाया. इस अवसर पर भाषण व संगीत प्रतियोगिता हुई. कार्यक्रम का आयोजन कैरियर टूयटोरियल के प्रशाल में किया गया. मुख्य अतिथि कांग्रेस के जिला सचिव सुधीर सिंह ने बेहतर करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. अभिषेक, कविता, पूजा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2014 8:00 PM

लेस्लीगंज. युवा कांग्रेस ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती सदभावना दिवस के रूप में मनाया. इस अवसर पर भाषण व संगीत प्रतियोगिता हुई. कार्यक्रम का आयोजन कैरियर टूयटोरियल के प्रशाल में किया गया. मुख्य अतिथि कांग्रेस के जिला सचिव सुधीर सिंह ने बेहतर करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. अभिषेक, कविता, पूजा, श्वेता, मोहम्मद इलियास सहित दर्जनों प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में बेहतर माहौल तैयार होता है. पांकी विधानसभा क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है. जरूरत है, उसे निखारने के लिए उचित अवसर देने की. युवा कांग्रेस के पांकी विस अध्यक्ष अजय साहु ने कहा कि युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए युवा कांग्रेस सक्रिय होकर काम कर रही है. खासकर पांकी विधानसभा क्षेत्र में इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन कर युवाओं को अपने कैरियर के प्रति सजग व जागरूक बनाया जा रहा है. देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के आदर्श व सिद्धांत को आमजनों तक पहुंचाने के लिए युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता सक्रिय हैं. मौके पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष कृष्णकांत दुबे, अजीताभ दुबे, शैलेश वर्मा, मुकेश यादव, तारकेश्वर पासवान आदि कई लोग मौजूद थे.