नदारद रहे अधिकारी, नहीं हुआ काम

मेदिनीनगर : आमलोगों को सहूलियत हो, इसके लिए सरकार स्तर से निर्देश जारी होता है. उसके बाद प्रशासनिक स्तर पर आदेश निकाला जाता है कि इस नियम का शत-प्रतिशत अनुपालन किया जाये, पर क्या धरातल पर वास्तविक मायने में ऐसा हो पा रहा है, पिछले सप्ताह मंगल दिवस का क्या हाल था. इसकी रिपोर्ट हमने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2014 1:12 PM
मेदिनीनगर : आमलोगों को सहूलियत हो, इसके लिए सरकार स्तर से निर्देश जारी होता है. उसके बाद प्रशासनिक स्तर पर आदेश निकाला जाता है कि इस नियम का शत-प्रतिशत अनुपालन किया जाये, पर क्या धरातल पर वास्तविक मायने में ऐसा हो पा रहा है, पिछले सप्ताह मंगल दिवस का क्या हाल था. इसकी रिपोर्ट हमने छापी, लेकिन क्या इसका कुछ असर हुआ.
इसकी जानकारी लेने के लिए मंगलवार को भी प्रतिनिधियों ने प्रखंडों का दौरा किया, लेकिन आज भी कुछेक स्थानों को छोड़ कर काफी जगहों पर काम पुराने र्ढे पर ही काम चल रहा है. देर से आना और जल्दी जाना मानो फितरत बन गयी है.

Next Article

Exit mobile version