शॉर्ट सर्किट से 150 बोझा गेहूं जला

खलिहान के पास सो रहा बच्चा बाल-बाल बच

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2024 9:56 PM

नौडीहा बाजार. बिशनपुर पंचयात के झलदाग गांव में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से किसान भुलन यादव के खलिहान में रखा करीब 150 बोझा गेहूं जलकर खाक हो गया. घटना में एक तीन वर्षीय बच्चा-बाल बाल बच गया. बताया जाता है कि खलिहान में बच्चा को सुलाकर गेहूं का बोझा ढो रहे थे. इसी क्रम में घर में शॉर्ट सर्किट हो गया. जिससे आग लग गयी. ग्रामीणों की तत्परता से आग पर काबू पाया गया. मुखिया जीतू कुमार ने नुकसान का जायजा लेकर पीड़ित परिवार को सरकारी लाभ दिलाने का भरोसा दिया. वहीं बीडीओ सह अंचल अधिकारी ने बताया कि पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version