शारदीय नवरात्र के अवसर पर गुरुवार को कजरी सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति ने कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा के साथ दुर्गा पूजा शुरू हो गया़ श्रद्घालु पूजा स्थल से कलश उठा कर विभिन्न मंदिरों का भ्रमण करते हुए अमानत व कोयल के संगम पर पुहंच़े यज्ञाचार्य के वैदिक मंत्रोच्चार के बाद कलश में जल भरा गया़ जल भरकर श्रद्घालु यज्ञ स्थल पर पहुंच कर कलश स्थापित किया गया.
कलश यात्रा में सैकड़ों महिला पुरूषों ने भाग लिया़ इस मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष धर्मवीर सिंह, भानुप्रताप सिंह, सुमेर सिंह, रामनेह सिंह, सुजीत सिंह, राधामोहन सिंह, विकास सिंह, शशिकांत पाठक, संत कुमार सिंह, शशिकांत सिंह, पपू सिंह, अनिल सिंह, विकास कुमार सिंह, सनोज कुमार सिंह, सहित कई लोग शामिल थ़े इधर पाल्हे खुर्द में भी रामचरित मानस नवाह्न् पाठ का 42 वां अधिवेशन शुरू हो गया़ यज्ञ समिति के अध्यक्ष योगेंद्र शुक्ला व कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर शुक्ला ने बताया कि आज से दिन में पंडित घनश्याम शास्त्री ने रामायण पाठ शुरू कराया गया़ रात्रि में अयोध्या से पधारे सुधीर चंद्र त्रिपाठी का प्रवचन होगा़