हरिहरगंज में भी निकली कलश यात्रा
हरिहरगंज(पलामू). हरिहरगंज प्रखंड में शारदीय नवरात्र के अवसर पर विभिन्न जगहों पर कलशयात्रा निकाली गयी. ढाब बस स्टैंड स्थित जय भवानी संघ के 125 श्रद्धालुओं ने कलशयात्रा में भाग लिया. गाजे-बाजे के साथ सेमरबार स्थित बटाने नदी से मंत्रोच्चरण के बीच कलश में जल भरकर श्रद्धा पूर्वक कलश स्थापना किया. इसमें समिति के अध्यक्ष अजरुन […]
हरिहरगंज(पलामू). हरिहरगंज प्रखंड में शारदीय नवरात्र के अवसर पर विभिन्न जगहों पर कलशयात्रा निकाली गयी. ढाब बस स्टैंड स्थित जय भवानी संघ के 125 श्रद्धालुओं ने कलशयात्रा में भाग लिया. गाजे-बाजे के साथ सेमरबार स्थित बटाने नदी से मंत्रोच्चरण के बीच कलश में जल भरकर श्रद्धा पूर्वक कलश स्थापना किया.
इसमें समिति के अध्यक्ष अजरुन प्रसाद गुप्ता, सचिव संतोष कुमार गुप्ता व अनिल मेहता, सिकेंद्र मेहता, इंद्रदेव मेहता, ललन मेहता सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे. वहीं अंबा गांव में सात लाख की लागत से देवी मंडप का पुनर्निमाण किया गया. इसके उपलक्ष्य में अंबा बटाने घाट से 128 श्रद्धालुओं ने कलश में जल भर कर देवी मंदिर में रखा. कलशयात्रा में बसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने भाग लिया. इसके अलावा मुखिया अवधेश मेहता, अध्यक्ष दिनेश मेहता, सचिव सत्येंद्र विश्वकर्मा, उप प्रमुख कृष्णा प्रसाद, कामदेव शर्मा, सुरेश ठाकुर सहित कई लोग शामिल थे. वहीं हरिहरगंज मेन बाजार स्थित नवयुवक संघ सांस्कृतिक समिति दुर्गा मंदिर से गाजे-बाजे के साथ थाना रोड, बटाने नदी घाट से जल भर कर दुर्गा मंदिर में स्थापित की. इसमें शामिल अध्यक्ष पप्पू कुमार शौंडिक, सचिव दिलीप स्वर्णकार, कोषाध्यक्ष रमेश कुमार स्वर्णकार सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे.