Loading election data...

नीट प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए 1507 छात्र

पलामू के तीन परीक्षा केंद्रों पर ली गयी परीक्षा, 45 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 9:31 PM

मेदिनीनगर.

पलामू के तीन परीक्षा केंद्रों पर एनटीए द्वारा आयोजित नीट यूजी 2024 प्रवेश परीक्षा में 97.1 फीसदी अभ्यर्थी शामिल हुए. तीनों केंद्रों पर कुल 1552 में से 1507 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. जबकि 45 अनुपस्थित रहे. सिटी को-ऑर्डिनेटर सह डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉ जीएन खान ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त संपन्न कराया गया. डीएवी पब्लिक स्कूल केंद्र पर 928 छात्र पंजीकृत थे, जिसमें 900 उपस्थित व 28 अनुपस्थित रहे. इसी प्रकार रोटरी पब्लिक स्कूल चैनपुर केंद्र पर 312 छात्र पंजीकृत थे, जिसमें 301 उपस्थित व 11 अनुपस्थित रहे. ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल केंद्र पर 312 पंजीकृत छात्र में 306 उपस्थित व छह छात्र अनुपस्थित रहे. परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था थी. इनोवेटिव एजेंसी द्वारा गठित फ्रिस्किंग टीम ने बालक-बालिका की अलग-अलग शारीरिक जांच कर, बायोमेट्रिक उपस्थिति एवं अभिलेख सत्यापन कर परीक्षा हॉल में भेजा. डॉ खान ने कहा कि पलामू में परीक्षा केंद्र बनाया जाना सैकड़ों अभ्यर्थियों के लिए सुविधाजनक रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version