शांति समिति की बैठक हुई
हुसैनाबाद (पलामू):हुसैनाबाद थाना परिसर में दशहरा व बकरीद पर्व को शांति पूर्वक मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता हुसैनाबाद अंचल पदाधिकारी सह बीडीओ जीतेंद्र कुमार मंडल ने की. संचालन थाना प्रभारी संतोष गुप्ता ने किया. दोनों पर्व को लेकर कई मुद्दों पर विशेष चर्चा की गयी. सीओ जीतेंद्र कुमार मंडल […]
हुसैनाबाद (पलामू):हुसैनाबाद थाना परिसर में दशहरा व बकरीद पर्व को शांति पूर्वक मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता हुसैनाबाद अंचल पदाधिकारी सह बीडीओ जीतेंद्र कुमार मंडल ने की. संचालन थाना प्रभारी संतोष गुप्ता ने किया.
दोनों पर्व को लेकर कई मुद्दों पर विशेष चर्चा की गयी. सीओ जीतेंद्र कुमार मंडल ने कहा कि आपसी सौहार्द्र से मनाने की जरूरत है. वैसे भी हुसैनाबाद आपसी समन्वय में मिसाल प्रस्तुत करता है. बैठक में आरक्षी निरीक्षक कमलेश सिंह पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाये रखने की अपील की.
मौके पर पूर्व नपं अध्यक्ष उषा देवी, अधिवक्ता चंद्रेश्वर प्रसाद, समाज सेवी एजाज हुसैन, रामप्रवेश सिंह, दिनेश कश्यप, जगदीश सिंह, मृत्युंजय सिंह आदि मौजूद थे.