स्वच्छता अभियान में अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करायें
हैदरनगर/मोहम्मदगंज. मोहम्मदगंज प्रखंड कार्यालय समेत हैदरनगर प्रखंड के परता , चौकड़ी समेत विभिन्न पंचायत के मुखिया ने स्वच्छता अभियान को सफल बनाने को लेकर अपनी- अपनी पंचायत के वार्ड सदस्यों, आंगनबाड़ी सेविकाओं , शिक्षकों, जल सहिया व स्वास्थ्य सहिया के सहयोग से गांव-टोला की सफाई करायी. परता पंचायत के मुखिया गुप्तेश्वर पांडेय व चौकड़ी पंचायत […]
हैदरनगर/मोहम्मदगंज. मोहम्मदगंज प्रखंड कार्यालय समेत हैदरनगर प्रखंड के परता , चौकड़ी समेत विभिन्न पंचायत के मुखिया ने स्वच्छता अभियान को सफल बनाने को लेकर अपनी- अपनी पंचायत के वार्ड सदस्यों, आंगनबाड़ी सेविकाओं , शिक्षकों, जल सहिया व स्वास्थ्य सहिया के सहयोग से गांव-टोला की सफाई करायी. परता पंचायत के मुखिया गुप्तेश्वर पांडेय व चौकड़ी पंचायत की मुखिया राजकुमारी देवी, बडंडा पंचायत के मुखिया सुदर्शन राम ने इस अभियान को गंभीरता से लिया है.
उन्होंने पंचायत में कार्यरत कर्मचारियों व स्वयंसेवियों का सहयोग लेकर गांव व पंचायत को स्वच्छ बनाने का अभियान शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस अभियान में ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. मुखियाओं ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अगर अपने आसपास की गंदगी को साफ कर दे, तो संपूर्ण गांव, पंचायत, जिला व राज्य बिल्कुल स्वच्छ हो जायेगा. शुक्रवार को मोहम्मगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी उमेश मंडल के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय परिसर की सफाई की गयी. श्री मंडल ने कहा कि स्वच्छता अभियान जन-जन का अभियान बने, इसके लिए गांव- गांव में लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि इसमें पंचायत प्रतिनिधियों व स्वयंसेवी संगठनों की भूमिका अहम है.