पांकी:जंगल में ले जाकर दो युवकों की हत्या

मेदिनीनगर:कुंड मुहल्ला के अफजल उर्फ भरदुल व पोखराहा के अनवर अंसारी को पांकी के परसांवा जंगल ले जाकर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने शव बरामद कर लिये हैं. पुलिस ने घटना में शामिल करार के अमित उर्फ नेपाली व परसांवा के दिलीप शर्मा को गिरफ्तार किया है. वहीं मुख्य आरोपी मुन्ना पासवान व गोल्डेन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2014 3:05 AM

मेदिनीनगर:कुंड मुहल्ला के अफजल उर्फ भरदुल व पोखराहा के अनवर अंसारी को पांकी के परसांवा जंगल ले जाकर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने शव बरामद कर लिये हैं. पुलिस ने घटना में शामिल करार के अमित उर्फ नेपाली व परसांवा के दिलीप शर्मा को गिरफ्तार किया है. वहीं मुख्य आरोपी मुन्ना पासवान व गोल्डेन ने थाना में आत्मसमर्पण कर दिया है. उन्होंने पुलिस के समक्ष पूरे मामले का खुलासा किया है. इधर, घटना के विरोध में लोगों ने शनिवार को करीब तीन घंटे तक छहमुहान को जाम रखा. महिंद्रा आर्किड, पंचमुहान में प्रदर्शन किया. दुकानें बंद कराने का प्रयास किया.

मुन्ना व गोल्डेन ने गोली मारी : पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश ने बताया कि मुन्ना पासवान ने भरदुल व अनवर को आर्म्स सप्लाई के कांट्रेक्ट के लिए बुलाया था. दोनों एक ही मोटरसाइकिल से करार गांव गये थे. वहां मुन्ना पासवान भी उसी बाइक पर सवार हो गया और दोनों को परसांवा जंगल की ओर ले गया. कहा कि वहीं पर हथियार आपूर्ति के संबंध में बात होगी. जंगल में पहले से ही करार के अमित उर्फ नेपाली, मनोज राम व परसांवा के दिलीप शर्मा, कन्हैया विश्वकर्मा, गोल्डेन आदि मौजूद थे. एसपी के मुताबिक, मामले में पकड़े गये अमित व दिलीप शर्मा ने पुलिस के समक्ष खुलासा किया कि मुन्ना पासवान ने भरदुल और गोल्डेन ने अनवर को गोली मारी थी. गोल्डेन पांकी में नर्सिंग होम चलाता है.

परवेज आलम है मास्टर माइंड : मालूम हो कि तीन अक्तूबर को भरदुल को करार के मुन्ना पासवान ने फोन कर बुलाया था. भरदुल ने आखिरी बार 3.19 बजे फोन से अपने घर में बात की थी. एसपी ने बताया कि छानबीन के दौरान पता चला कि दोनों की दो अक्तूबर को हत्या करने की योजना थी. काम नहीं हुआ तो तीन अक्तूबर को मुन्ना ने भरदुल को बुलाया था. इस घटना का मास्टर माइंड शाहपुर का परवेज आलम है.

Next Article

Exit mobile version