1…10 हजार से अधिक बकाया होने पर कटेगी बिजली
बिजली विभाग ने शहरी क्षेत्र में अभियान शुरू कियापहले दिन छह लोगों के घर की बिजली काटीप्रतिनिधि, मेदिनीनगरआप बिजली उपभोक्ता हैं और आपके पास बिजली बिल 10 हजार से अधिक बकाया है, तो दीवाली में आपके घर की बिजली कट भी सकती है. बिजली विभाग ने शहरी क्षेत्र में सोमवार से एक अभियान शुरू किया […]
बिजली विभाग ने शहरी क्षेत्र में अभियान शुरू कियापहले दिन छह लोगों के घर की बिजली काटीप्रतिनिधि, मेदिनीनगरआप बिजली उपभोक्ता हैं और आपके पास बिजली बिल 10 हजार से अधिक बकाया है, तो दीवाली में आपके घर की बिजली कट भी सकती है. बिजली विभाग ने शहरी क्षेत्र में सोमवार से एक अभियान शुरू किया है. जिसके तहत वैसे उपभोक्ताओं के घर की बिजली काटी जा रही है, जिनके पास 10 हजार से अधिक बिल बकाया है. इस अभियान के तहत कार्यपालक अभियंता केके पासवान, शहरी क्षेत्र के एसडीओ रंजीत कुमार व सैय्यदीन के नेतृत्व में टीम गठित कर सोमवार को नावाटोली, बेलवाटिका में छापामारी की गयी. इस दौरान छह लोगों के घर की बिजली काटी गयी. जिन उपभोक्ताओं के घर की बिजली कटी है, उसमें नावाटोली के विष्णु प्रसाद, गुरुशंकर सिंह, सुरजीत कौर, दिनेश शर्मा, मधु कुमारी, बेलवाटिका के बिगु राम का नाम शामिल है. शहरी क्षेत्र के एसडीओ रंजीत कुमार ने बताया कि झारखंड राज्य ऊर्जा निगम के आदेश के आलोक में यह अभियान चलाया जा रहा है. अभियान आगे भी जारी रहेगा.