2…विद्युत कर्मी ने सहकर्मियों के साथ की मारपीट, मामला दर्ज

घर पहंुचने पर बिजली नहीं मिली, तो मुहल्ले के लोगों के साथ सब स्टेशन पहंुचादबंगई दिखायी, बिजली सप्लाइ का दबाव बनायामेदिनीनगर. ड्यूटी से घर लौटने के बाद जब बिजली विभाग के एक कर्मी ने घर में बिजली नहीं देखी, तो वह मुहल्ले के लोगों के साथ रेड़मा सब स्टेशन पहुंच गया. वहां न सिर्फ दबंगई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 11:48 AM

घर पहंुचने पर बिजली नहीं मिली, तो मुहल्ले के लोगों के साथ सब स्टेशन पहंुचादबंगई दिखायी, बिजली सप्लाइ का दबाव बनायामेदिनीनगर. ड्यूटी से घर लौटने के बाद जब बिजली विभाग के एक कर्मी ने घर में बिजली नहीं देखी, तो वह मुहल्ले के लोगों के साथ रेड़मा सब स्टेशन पहुंच गया. वहां न सिर्फ दबंगई दिखायी बल्कि अपने सहयोगी कर्मियों के साथ मारपीट भी की. घटना सोमवार की है. मंगलवार को इस मामले में शहर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. शहरी क्षेत्र के एसडीओ रंजीत कुमार ने बताया कि संजीव कुमार पांडेय सुदना ग्रिड में कार्यरत है. सोमवार को वह अपने मुहल्ले के आठ-दस लोगों के साथ रेड़मा सब स्टेशन गया था और वहां ड्यूटी पर तैनात राजकुमार व शरत कुमार के साथ मारपीट की. वह कर्मियों पर बिजली सप्लाइ का दबाव बना रहा था. जब कर्मियों ने कहा कि पावर कम आ रहा है, इसलिए परेशानी है, तो उसने पूरे सब स्टेशन की ही बिजली बंद कर दी थी. इससे करीब आधे घंटे तक विद्युतापूर्ति बाधित रही. एसडीओ श्री कुमार ने बताया कि संजीव कुमार पांडेय की पहचान कर्मियों ने की है. बाकी लोगों को वे लोग नहीं पहचान सके. इसलिए संजीव सहित आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. साथ ही संजीव पांडेय के इस आचरण के खिलाफ वरीय पदाधिकारियों को लिखा गया है.

Next Article

Exit mobile version