ओके….जनहित का हो रहा है कार्य : सुधा

विधायक ने रखी 16 लाख की योजनाओं की आधारशिलाफोटो-14 डालपीएच-4कैप्सन-शिलान्यास करती विधायकपड़वा(पलामू). विधायक सुधा चौधरी ने सोमवार को पड़वा व पाटन प्रखंड के विभिन्न गांवों में विधायक मद से बनने वाले 16 लाख की योजनाओं की आधारशिला रखी. भूसरा में पुलिया निर्माण की आधारशिला रखने के बाद समारोह को संबोधित करते हुए श्रीमती चौधरी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 11:48 AM

विधायक ने रखी 16 लाख की योजनाओं की आधारशिलाफोटो-14 डालपीएच-4कैप्सन-शिलान्यास करती विधायकपड़वा(पलामू). विधायक सुधा चौधरी ने सोमवार को पड़वा व पाटन प्रखंड के विभिन्न गांवों में विधायक मद से बनने वाले 16 लाख की योजनाओं की आधारशिला रखी. भूसरा में पुलिया निर्माण की आधारशिला रखने के बाद समारोह को संबोधित करते हुए श्रीमती चौधरी ने कहा कि इस क्षेत्र में पूर्व के जनप्रतिनिधि विकास के नाम पर जनता को गुमराह करते थे. विकास के नाम पर जनता का विश्वास हासिल करते थे और विधायक बनने के बाद जनविश्वास के विपरीत कार्य करते थे. वैसे लोगों के एजेंडे में समाजवादी नहीं, बल्कि व्यक्तिवाद था. जबकि उन्होंने व्यक्तिवाद से ऊपर उठ कर समाजहित में काम किया है. जनता की जरूरतों को ध्यान में रखकर विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है. श्रीमती चौधरी ने मुरमा, नावाडीह, केल्हार, सकलदीपा, महुलिया, किसैनी व डुमरी में योजनाओं की आधारशिला रखी. इस मौके पर अरविंद सिंह, अश्विनी शुक्ला, संत कुमार महतो, सत्येंद्र महतो, प्रमोद सोनी, चंदन महतो, कमला महतो, चंपा देवी, प्रेमा देवी, राजकली देवी सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version