ओके…..राज्य में बनेगी भाजपा की सरकार : कर्नल संजय
फोटो-नेट से हरिहरगंज(पलामू). भाजपा के वरिष्ठ नेता कर्नल संजय सिंह ने कहा कि हरिहरगंज-हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का परचम लहरायेगा. राज्य की जनता स्थायी सरकार बनाने के मूड में है. इसलिए सभी जगह भाजपा के प्रत्याशी की जीत होगी. श्री सिंह हरिहरगंज डाक बंगला परिसर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल […]
फोटो-नेट से हरिहरगंज(पलामू). भाजपा के वरिष्ठ नेता कर्नल संजय सिंह ने कहा कि हरिहरगंज-हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का परचम लहरायेगा. राज्य की जनता स्थायी सरकार बनाने के मूड में है. इसलिए सभी जगह भाजपा के प्रत्याशी की जीत होगी. श्री सिंह हरिहरगंज डाक बंगला परिसर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि जनता ने जिस तरह केंद्र में भाजपा की बहुमत वाली सरकार बनायी है, उसी प्रकार राज्य में भी सरकार का बनना तय है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को उत्साह के साथ काम करने की बात कही. केंद्रीय सदस्य ललन कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा ही प्रदेश के सर्वांगीण विकास में सक्षम है. आनेवाले चुनाव में जनता विरोधियों को मुहंतोड़ जवाब देगी. कार्यकर्ता सम्मेलन में पंचायत स्तर पर प्रभारी बनाया गया. वहीं 19 अक्तूबर को हुसैनाबाद में कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने की बात कही गयी. कार्यक्रम का संचालन भीमसेन शर्मा ने किया. मौके पर प्रखंड महामंत्री बलु बलराम, युवा मोरचा के प्रखंड अध्यक्ष अरूणजय ठाकुर, उपाध्यक्ष विमलेश प्रसाद, मुन्ना विश्वकर्मा, महेंद्र सिंह, नरेंद्र गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे.
